बिलौआ। प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना के अंतर्गत किसानों के पंजीयन किए जा रहे हैं और प्रदेश की सभी कॉमन सर्विस सेंटर को केंद्र सरकार की ओर से इस योजना में किसानों के पंजीयन के लिए अधिकृत किया गया है। इसमें 18 से लेकर 40 साल तक के किसानों के पंजीयन होना हैं। इस पंजीयन में किसानों के खातों से प्रति माह एक न्यूनतम राशि ऑटो डेविड माध्यम से कट जाएगी। इस क्रम में यदि व्यक्ति 18 वर्ष का है, तब उसके खाते से प्रतिमाह 60 रुपए 60 वर्ष तक और यदि 40 साल का है, तो 200 प्रतिमाह 60 वर्ष तक काटी जाएगी। उसके उपरांत 3 हजार रुपये की मासिक पेंशन किसानों के खातों में भेजी जाएगी। इस योजना के अंतर्गत 10 पंजीयन बिलौआ में किए गए। कृषि विभाग के आत्मा योजना के डबरा ब्लॉक अधिकारी मलखान सिंह गहलोत के निर्देशन में बिलौआ कस्बे में आत्मा योजना के पीयूष राजोरिया सहायक तकनीकी प्रबंधक ने बताया कि यह योजना किसानो के लिए फायदेमंद है, जिसका लाभ उठा सकते हैं।
18 से 40 साल तक के किसान करा सकेंगे मानधन योजना में पंजीयन