18 से 40 साल तक के किसान करा सकेंगे मानधन योजना में पंजीयन

बिलौआ। प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना के अंतर्गत किसानों के पंजीयन किए जा रहे हैं और प्रदेश की सभी कॉमन सर्विस सेंटर को केंद्र सरकार की ओर से इस योजना में किसानों के पंजीयन के लिए अधिकृत किया गया है। इसमें 18 से लेकर 40 साल तक के किसानों के पंजीयन होना हैं। इस पंजीयन में किसानों के खातों से प्रति माह एक न्यूनतम राशि ऑटो डेविड माध्यम से कट जाएगी। इस क्रम में यदि व्यक्ति 18 वर्ष का है, तब उसके खाते से प्रतिमाह 60 रुपए 60 वर्ष तक और यदि 40 साल का है, तो 200 प्रतिमाह 60 वर्ष तक काटी जाएगी। उसके उपरांत 3 हजार रुपये की मासिक पेंशन किसानों के खातों में भेजी जाएगी। इस योजना के अंतर्गत 10 पंजीयन बिलौआ में किए गए। कृषि विभाग के आत्मा योजना के डबरा ब्लॉक अधिकारी मलखान सिंह गहलोत के निर्देशन में बिलौआ कस्बे में आत्मा योजना के पीयूष राजोरिया सहायक तकनीकी प्रबंधक ने बताया कि यह योजना किसानो के लिए फायदेमंद है, जिसका लाभ उठा सकते हैं।


Popular posts
कोरोनावायरस / अमेरिकन अंबेसी 87 पैसेंजर को लेकर गया विशेष विमान, फ्लाइट चंडीगढ़ से दिल्ली रवाना
Image
ट्रेनों को चलाने पर 11 से 13 अप्रैल के बीच अंतिम निर्णय / क्योंकि रेलवे को डर घर पहुंचने की जल्दी में अलग-अलग शहरों में फंसे यात्रियों की एक साथ उमड़ सकती है भीड़
Image
कोरोना देश में LIVE / अब तक 6 हजार 245 केस: महाराष्ट्र में 162, गुजरात में 55 नए मरीज मिले; दिल्ली में 2 महिला डॉक्टरों से मारपीट करने वाला पड़ोसी गिरफ्तार
Image
जिला अस्पताल में कोरोना का पहला सेंपल लिया, दुबई से लौटे दीपक नजरबंद
कोविड-19 से लड़ने के लिए तैयार रेलवे / कोरोना से बचाव के लिए प्रदेश में तैयार होंगे 266 आइसोलेशन कोच, जयपुर में 12 कोच तैयार
Image