42 आंगनवाड़ियों में चिन्हांकित हुए 276 अतिकम वजन के बच्चे

42 आंगनवाड़ियों में चिन्हांकित हुए 276 अतिकम वजन के बच्चे


कटनी । महिला व बाल विकास विभाग की आंगनबाड़ी केंद्र की संदर्भित सेवाओं के माध्यम से अप्रैल से जनवरी 2010 तक 3 हजार 574 कम वजन के बच्चों के वजन में सुधार लाया गया है। इनमें 2756 कम वजन और 818 अतिकम वजन वाले बधो शामिल हैं। इस आशय की जानकारी गुरुवार को कलेक्टर शशिभूषण सिंह की अध्यक्षता में संपन्ना जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक में महिला व बाल विकास विभाग की समीक्षा के दौरान दी गई। इस मौके पर जिला कार्यक्रम अधिकारी नयन सिंह, महिला सशक्ति करण अधिकारी वनश्री कुर्वेति, जिला परियोजना प्रबंधक घनश्याम मिश्रा, जिला आयुष अधिकारी डॉ आरके सिंह और सीडीपीओ उपस्थित रहे। जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक में जिला कार्यक्रम अधिकारी नयन सिंह ने बताया कि जिले में नवाचार के तहत 26 जनवरी से डे-केयर सेंटर की तर्ज पर 42 आंगनबाड़ी केंद्रों में 276 चिन्हांकित अतिकम वजन के बच्चों को 31 मार्च तक सामान्य श्रेणी में लाने का लक्ष्य रखा गया है।


इसी प्रकार मार्च अंत तक सभी 63 सुपरवाईजर्स को प्रति 10 बधो के मान से 630 अतिकम वजन के बच्चों को सामान्य श्रेणी में लाने का टारगेट दिया गया है। उन्होंने बताया कि कुपोषित बच्चों और गर्भवती माताओं को एनीमिक होने से रक्त की आवश्यकता होती है। रक्त की प्रतिपूर्ति के लिए जिला अस्पताल के ब्लड बैंक की उपलब्ध क्षमता के अनुसार महिला बाल विकास के अधिकारियों, कर्मचारियों द्वारा रक्त संग्रह के लिए डोनेशन कैंप आयोजित किए जाएंगे। जिला कार्यक्रम अधिकारी ने बताया कि टीएचआर के तहत 54 हजार 399 बधो 10631 गर्भवती महिलाएं और 10690 धात्री माताओं को लाभान्वित किया गया है। लाड़ली लक्ष्मी योजना में 5430 के लक्ष्य के विरुद्ध 5152 बालिकाओं को लाभान्वित किया गया है। कलेक्टर श्री सिंह ने कहा कि जिले में 24 बाल शिक्षा केंद्र और आदर्श आंगनबाड़ी का सुचारु संचालन भलिभांति निरंतर किया जाए ताकि उनमें गुणवत्ता की कोई कमी नहीं रहे।


 

लक्ष्य पूर्ति के निर्देश : कलेक्टर श्री सिंह ने महिला बाल विकास के सहयोग से परिवार कल्याण कार्यक्रमों की लक्ष्यपूर्ति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने एनआरसी के स्वीकृत बेड के अनुसार अतिकम वजन के बच्चों की भर्ती सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। पोषण पुर्नवास केंद्र के माह में उपलब्ध 160 बैड संख्या के अनुसार 145 बच्चों को उपचारित किया गया है। जिला अस्पताल के एनआरसी में बैड की प्रतिपूर्ति 65 प्रतिशत होने पर कलेक्टर ने इसे बढ़ाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि अगली समीक्षा बैठक में निर्धारित लक्ष्यपूर्ति नहीं होने पर कार्रवाई की जाएगी।


Popular posts
कोरोनावायरस / अमेरिकन अंबेसी 87 पैसेंजर को लेकर गया विशेष विमान, फ्लाइट चंडीगढ़ से दिल्ली रवाना
Image
ट्रेनों को चलाने पर 11 से 13 अप्रैल के बीच अंतिम निर्णय / क्योंकि रेलवे को डर घर पहुंचने की जल्दी में अलग-अलग शहरों में फंसे यात्रियों की एक साथ उमड़ सकती है भीड़
Image
कोरोना देश में LIVE / अब तक 6 हजार 245 केस: महाराष्ट्र में 162, गुजरात में 55 नए मरीज मिले; दिल्ली में 2 महिला डॉक्टरों से मारपीट करने वाला पड़ोसी गिरफ्तार
Image
जिला अस्पताल में कोरोना का पहला सेंपल लिया, दुबई से लौटे दीपक नजरबंद
कोविड-19 से लड़ने के लिए तैयार रेलवे / कोरोना से बचाव के लिए प्रदेश में तैयार होंगे 266 आइसोलेशन कोच, जयपुर में 12 कोच तैयार
Image