आग लगने से परियोजना कार्यालय के रिकार्ड जलकर खाक
बड़वारा । बड़वारा मुख्यालय में स्थित एकीकृत महिला बाल विकास कार्यालय बड़वारा के रिकार्ड रूम में आज आग लगने के कारण शासकीय दस्तावेज जलकर खाक हो गए। इस बाबद जब मौके पर जाकर देखा गया तो सारे शासकीय दस्तावेज जले पड़े थे। जिन्हें पानी डलवाकर परियोजना अधिकारी ने खड़े होकर पानी से बुझवाने का प्रयास किया लेकिन रिकार्ड आग के लपट में जलकर राख हो गए।
कर्मचारियों की लापरवाही उजागर आग लगने के कारणों को ज्ञात करने पर यह बात उभर कर सामने आई कि दिन में दस बजे तक कोई भी कर्मचारी नहीं था जबकि दिन में 11 बजे मौके पर मौजूद परियोजना अधिकारी रवि शंकर पांडेय ने बताया कि दिन में 10 बजे के करीब की उक्त घटना घटित होना प्रतीत होता है।
एकीकृत महिला बाल विकास कार्यालय बड़वारा के रिकार्ड रूम दिन में आग लगने के बाद बड़वारा में यह चर्चा का विषय रहा है। यह आग जैसे लगाई गई हो। कार्यालय के कक्ष में आग लगने के पीछे आग लगाने वाले कि नीयत यही रही होगी कि रिकार्डों में कोई ऐसी फाइल या दस्ता वेज रहे होंगे जिनमें गड़बड़ी की गई रही होगी उन्हें ही जलाकर नष्ट कर दिया जाए। स्थानीय लोगों ने मामले की जांच किए जाने की मांग की है। मामले में बड़वारा परियोजना अधिकारी रविशकर पांडेय ने बताया कि मामले में पुलिस में प्राथमिकी दर्ज करवाई जा रही है।