डबरा। अवैध रूप से टिकटिंग करने वाले एक व्यक्ति को डबरा में रेलवे पुलिस बल ने गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से अवैध टिकटों के अलावा अन्य संसाधन भी जब्त किए गए हैं। गुरुवार को डबरा उप-निरीक्षक नंदलाल मीणा आरक्षक रामनिवास मीणा, प्रदीप लिटोरिया, इंद्रजीत मीणा, राजकुमार तोमर व प्रभारी निरीक्षक अवधेश गोस्वामी मय डिटेक्टिव विंग ग्वालियर स्टाफ की सूचना पर कामतानाथ ऑनलाइन नामक दुकान पर सोसाइटी रोड डबरा पहुंचे। वहां जयशंकर कुशवाह (32) पुत्र देवी सिंह कुशवाह निवासी शिव कॉलोनी डबरा को पकड़ा। वह आईआरसीटीसी से अधिकृत एजेंट आईडी की आड़ में अनाधिकृत पर्सनल यूजर आईडियों पर ग्राहकों की मांग के अनुसार टिकट बनाकर प्रतिटिकिट ग्राहकी के अनुसार अनाधिकृत रूप से अधिक रुपये लेने का धंधा कर रहा था। पर्सनल यूजर आईडी पर 29 ई-टिकिट के साथ पकड़ा। साथ ही उसके पास से एक लैपटॉप, एक प्रिन्टर, एक की-पैड मोबाइल, एक जियो वाईफाई भी जब्त किए गए हैं। पकड़े गए आरोपित के खिलाफ 143 रेलवे एक्ट दर्ज कर न्यायालय के समक्ष पेश किया। वहां से आरोपित को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल दिया गया।
आरपीएफ ने अवैध टिकटिंग करते एक को पकड़ा