शिवपुरी। न्यायालय में लंबित मामलों की सुनवाई स्थगित किए जाने के बाद अप्रैल सहित अगले माह में सुनवाई तय की जाएगी। यह अपील कोरोना वायरस के संक्रमण के प्रसार को रोकने के नजरिए से उच्च न्यायालय द्वारा दिए गए दिशा निर्देशों के क्रम में जारी की गई है। शिवपुरी एवं तहसील न्यायालयों में नियत प्रकरण में सुनवाई नहीं की जाएगी। इसलिए कोई भी व्यक्ति जिसका वाद लंबित हो वह अभी न्यायालय न आए। जिला न्यायाधीश, शिवपुरी की ओर से यह अपील जारी की गई है।
अब अप्रैल में होगी सुनवाई परेशान न हो