अभियंता पर अभद्रता का आरोप, किया टूल डाउन

अभियंता पर अभद्रता का आरोप, किया टूल डाउन


कटनी । टीआरएस लोकोशेड में कर्मचारियों ने एक अधिकारी पर तानाशाही का आरोप लगाकर शुक्रवार को टूल डाउन कर दिया। एनकेजे स्थित इस कार्यालय में इलेक्ट्रिक इंजनों की रिपेयरिंग का कार्य होता है। इससे यहां करीब तीन घंटे तक कार्य प्रभावित हुआ। रेलवे में अभियंता के विरुद्ध कर्मचारियों ने अभद्रता करने का आरोप लगाया है। हालांकि समझाइश के बाद मामला शांत हो गया।


कर्मचारियों का कहना है कि सुनील कुमार चंदेल, सहायक मंडल विद्युत अभियंता टीआरएस शेड में करीब 1 माह पूर्व ही सहायक मंडल विद्युत अभियंता के पद में पदस्थ हुए हैं। कर्मचारियों ने आरोप लगाया कि कर्मचारियों के प्रति इनके व्यवह्वार के कारण शेड में तनाव का माहौल है। इसी तनाव की स्थिति में आज कर्मचारियों ने इनके विरुद्ध टीआरएस शेड में वेसेरेमसं की अगुवाई में टूल डाउन किया गया। इस अवसर पर टीआरएस शेड के सचिव अशोक कुमार पाठक ने सहायक मंडल विद्युत अभियंता टीआरएस को सख्त चेतावनी दी। कहा गया कि अगर आप अपने अड़ियल रवैये में सुधार नहीं लाते हैं तो उनके विरुद्ध संघ बड़ा आंदोलन करने के लिए बाध्य होगा।


 

कर्मचारियों ने बताया कि बाद में मंडल प्रशासन जबलपुर से दूरभाष पर कर्मचारियों को आश्वासन मिलने के बाद मंडल विद्युत अभियंता सुशांत कुमार ने जबलपुर से आकर तथा वरिष्ठ मंडल विद्युत अभियंता अमित शाह के दूरभाष पर सूचना के बाद 3 बजे दिन में टूल डाउन समाप्त हुआ। कर्मचारियों के मुताबिक कार्य न होने से रेलवे को राजस्व की हानि हुई है। कर्मचारियों ने आरोप लगाया है कि इनके इस प्रकार के व्यह्वार से शेड में अभी भी तनाव का माहौल बना हुआ है। इस दौरान अशोक कुमार पाठक, भावेश कुमार सिंह, कमालुद्दीन, रमेश कुमार यादव, अनूप तिवारी, रवि, एसके वर्मा मदन राय,शीतला प्रसाद आदि मौजूद थे।


12 बजे कर्मचारियों का जत्था आया था। इसमें कर्मचारियों ने सुनील कुमार चंदेल द्वारा अभद्रता की बात कही। इसके बाद उनसे बात करने की कोशिश की गई लेकिन उन्होंने बात नहीं की। इसलिए काम बंद कर दिया गया।


-अशोक कुमार पाठक सहायक मंडल, सचिव, डब्ल्यूसीआरएमएस।


Popular posts
कोरोनावायरस / अमेरिकन अंबेसी 87 पैसेंजर को लेकर गया विशेष विमान, फ्लाइट चंडीगढ़ से दिल्ली रवाना
Image
ट्रेनों को चलाने पर 11 से 13 अप्रैल के बीच अंतिम निर्णय / क्योंकि रेलवे को डर घर पहुंचने की जल्दी में अलग-अलग शहरों में फंसे यात्रियों की एक साथ उमड़ सकती है भीड़
Image
कोरोना देश में LIVE / अब तक 6 हजार 245 केस: महाराष्ट्र में 162, गुजरात में 55 नए मरीज मिले; दिल्ली में 2 महिला डॉक्टरों से मारपीट करने वाला पड़ोसी गिरफ्तार
Image
जिला अस्पताल में कोरोना का पहला सेंपल लिया, दुबई से लौटे दीपक नजरबंद
कोविड-19 से लड़ने के लिए तैयार रेलवे / कोरोना से बचाव के लिए प्रदेश में तैयार होंगे 266 आइसोलेशन कोच, जयपुर में 12 कोच तैयार
Image