अनूपपुर व बरेली की टीम के बीच खेला गया उद्घाटन मैच

अनूपपुर व बरेली की टीम के बीच खेला गया उद्घाटन मैच


कटनी । प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी अखिल भारतीय गणतंत्र दिवस हॉकी टूर्नामेंट का आयोजन 27 फरवरी से 8 मार्च तक नगर निगम के फॉरेस्टर प्ले ग्राउंड में आयोजित किया जा रहा है। गणतंत्र दिवस हॉकी टूर्नामेंट का शुभारंभ दोपहर 3 बजे से किया गया। हॉकी संघ के सुधाकर चर्तुवेदी ने जानकारी में बताया कि आयोजित मैच में जबलुपर, दमोह, झांसी, राउरकेला, बरेली, भोपाल, हरियाणा, हैदराबाद सहित देश व प्रदेश की विभिन्न टीमें हिस्सा लेकर अपने अपने खेल का प्रर्दशन करेंगी।


निगमायुक्त आरपी सिंह ने खेल प्रेमी जनता से अपील की है कि अधिक से अधिक संख्या में फॉरेस्टर प्ले ग्राउंड पहुंचकर खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करने की अपील की है। अतिथियों के साथ ध्वजारोहण किया गया। उद्घाटन मैच खेल रही अनूपपुर व बरेली हिंद स्कोर की टीम के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया व मैच का शुभारंभ किया।


आयोजन समिति से मिली जानकारी के अनुसार नगर में खेल प्रतियोगिताओं के प्रतिभागियों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से नगरपालिक निगम कटनी प्रशासन द्वारा नगर के खेल संघों के साथ मिलकर प्रतिवर्ष विभिन्न तरह के खेलों का आयोजन किया जाता है। नगर में आयोजित इन खेल प्रतियोगिताओं के माध्यम से हमारे नगर के खिलाड़ी आयोजित होने वाले मैचों में अंतरराष्ट्रीय टीमों के साथ हिस्सा लेकर, उनका खेल देखकर अपनी प्रतिभा को निखार सकें।


 

अधिकारियों की बनाई समिति


अखिल भारतीय गणतंत्र दिवस टूर्नामेंट को सुनियोजित कुशल तरीके से आयोजित किए जाने व टूर्नामेंट की समस्त आवश्यक व्यवस्थाओं को समयसीमा में पूर्ण किए जानें के लिए निगमायुक्त आरपी सिंह द्वारा अशफाक परवेज कुरैशी को प्रभारी अधिकारी बनाया। निगम के 9 अधिकारियों कर्मचारियों की समिति बनाई गई है। टूर्नामेंट के शुभारंभ कार्यक्रम में नगरनिगम के उपायुक्त अशफाक परवेज कुरैशी व सहायक आयुक्त संध्या सरयाम द्वारा कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सुधाकर चर्तुवेदी, पूर्व पार्षद राजकिशोर यादव व उपस्थित जनों का पुष्पहारों व पुष्पगुच्छ से स्वागत किया गया।


Popular posts
कोविड-19 से लड़ने के लिए तैयार रेलवे / कोरोना से बचाव के लिए प्रदेश में तैयार होंगे 266 आइसोलेशन कोच, जयपुर में 12 कोच तैयार
Image
कोरोनावायरस / अमेरिकन अंबेसी 87 पैसेंजर को लेकर गया विशेष विमान, फ्लाइट चंडीगढ़ से दिल्ली रवाना
Image
जिला अस्पताल में कोरोना का पहला सेंपल लिया, दुबई से लौटे दीपक नजरबंद
कोरोना देश में LIVE / अब तक 6 हजार 245 केस: महाराष्ट्र में 162, गुजरात में 55 नए मरीज मिले; दिल्ली में 2 महिला डॉक्टरों से मारपीट करने वाला पड़ोसी गिरफ्तार
Image
ट्रेनों को चलाने पर 11 से 13 अप्रैल के बीच अंतिम निर्णय / क्योंकि रेलवे को डर घर पहुंचने की जल्दी में अलग-अलग शहरों में फंसे यात्रियों की एक साथ उमड़ सकती है भीड़
Image