अतिक्रमण मामले में कार्रवाई न करने को माना अनुशासनहीनता

अतिक्रमण मामले में कार्रवाई न करने को माना अनुशासनहीनता


कटनी । अतिक्रमण प्रभारियों पर अतिक्रमण न हटाना भारी पड़ गया। इसके लिए नगरनिगम ने इन पर वेतन वृद्धि रोकने की कार्रवाई कर दी है। यह कार्रवाई नगर निगम के अधिकारियों द्वारा अतिक्रमण कार्य में हीलाहवाली के लिए की गई है। मामले में कार्रवाई न करने को आयुक्त ने अनुशासनहीनता माना है।


मामले में महेंद्र शर्मा, अतिक्रमण प्रभारी (वार्ड क्रमांक 01 से 15 तक), प्रशांत परौहा, अतिक्रमण प्रभारी (वार्ड क्रमांक 16 से 30 तक) प्रदीप सिंह सोलंकी, अतिक्रमण प्रभारी (वार्ड क्रमांक 31 से 45 तक) नगर पालिक निगम, कटनी को कार्यालयीन पत्र द्वारा 13 दिसंबर 2019 के द्वारा शहर की सड़कों, सार्वजनिक स्थनों, शासकीय कार्यालय के बाहर, मुख्य मार्गों से अनाधिकृत रूप से सब्जी, फल, ठेले, टपरे, गुमटी, दुकानें आदि अस्थाई अतिक्रमण को हटाने के संबंध में कारण बताओ नोटिस जारी किया गया।


 

14 फरवरी को फिरसे कारण बताओ


कार्य व्यवस्था में सुधार न होने पर संबंधित कर्मचारी को पुनः कार्यालयीन पत्र 14 फरवरी को फिरसे कारण बताओ नोटिस जारी किया। इस संबंध में संबंधित कर्मचारी द्वारा प्रस्तुत जवाब समाधानकारक नहीं रहनें, दिए गए निर्देशों की अवहेलना, यातायात व्यवस्था प्रभावित होने, अस्थाई अतिक्रमणकर्ताओं के विरुद्ध उचित कार्रवाई न किए जाने के कारण महेंद्र शर्मा, प्रशांत परौहा, प्रदीप सिंह सोलंकी, अतिक्रमण प्रभारी नगरपालिक निगम,कटनी की निगमायुक्त आरपी सिंह द्वारा नियमानुसार कार्रवाई करते हुए अनुशासनहीनता के कारण आगामी दो वार्षिक वेतनवृद्धि असंचयी प्रभाव से रोकी गई है। कार्य के प्रति लापरवाही बरतने पर निगमायुक्त आरपी सिंह नें निगम के राजस्व विभाग के 15 कर्मचारियों की दो वेतन वृद्धि असंचयी प्रभाव से रोकीं।


 

कर पंजी तैयार न किए जाने पर रोकी वेतनवृद्धि


नगरपालिक निगम कटनी के नवीन वार्ड परिसीमन के आधार पर करपंजी तैयार किए जाने के लिए अनेक बार संबंधित राजस्व उपनिरीक्षकों व सहायक राजस्व निरीक्षकों को समक्ष में मौखिक व लिखित रूप से आदेशित करने के बाद एवं पर्याप्त समय प्रदान करनें के बाद भी विभागीय जानकारी अनुसार संबंधितों द्वारा वर्तमान समय तक करपंजी तैयार नहीं की गई। निर्धारित समयसीमा व्यवतीत होनें के बाद भी करपंजी परसीमन का कार्य पूर्ण नहीं किए जानें व वित्तीय वर्ष 2019-20 की समाप्ति को दृष्टिगत रखते हुए वसूली संतोषप्रद नहीं होनें सहायक राजस्व निरीक्षक-राजस्व उपनिरीक्षकों द्वारा दिए गए आदेशों की निरंतर अवहेलना व कार्य के प्रति लापरवाही परिलक्षित होनें पर शैलेंद्र कुंडे, अशोक यादव, विनोद सिंह चौहान, सुशील तिवारी, आशीष ताम्रकार, अरुण पाठक, अजय निगम, बाबूलाल रजक, प्रमोद खरे, अनिल पाठक, निर्मल दुबे, राकेश श्रीवास्तव सहायक राजस्व निरीक्षक व ओमप्रकाश सौंधिया प्रभा सहा राजस्व निरी तथा विनियमित कर्मचारी तरूण सरकार, राज कुमार पटवा को कारण बताओ नोटिस जारी किए गए थे लेकिन इनका जवाब-प्रतिउत्तर संतोष जनक न होने के कारण निगमायुक्त आरपी सिंह द्वारा उपरोक्त सहायक राजस्व निरीक्षकों की दो वेतन वृद्धि रोके जाने के आदेश जारी किए गए है।


Popular posts
कोरोनावायरस / अमेरिकन अंबेसी 87 पैसेंजर को लेकर गया विशेष विमान, फ्लाइट चंडीगढ़ से दिल्ली रवाना
Image
ट्रेनों को चलाने पर 11 से 13 अप्रैल के बीच अंतिम निर्णय / क्योंकि रेलवे को डर घर पहुंचने की जल्दी में अलग-अलग शहरों में फंसे यात्रियों की एक साथ उमड़ सकती है भीड़
Image
कोरोना देश में LIVE / अब तक 6 हजार 245 केस: महाराष्ट्र में 162, गुजरात में 55 नए मरीज मिले; दिल्ली में 2 महिला डॉक्टरों से मारपीट करने वाला पड़ोसी गिरफ्तार
Image
जिला अस्पताल में कोरोना का पहला सेंपल लिया, दुबई से लौटे दीपक नजरबंद
कोविड-19 से लड़ने के लिए तैयार रेलवे / कोरोना से बचाव के लिए प्रदेश में तैयार होंगे 266 आइसोलेशन कोच, जयपुर में 12 कोच तैयार
Image