बाघ की दहशत से महिला बेहोश, छत पर चढ़े लोग

बाघ की दहशत से महिला बेहोश, छत पर चढ़े लोग


विजयराघवगढ़ । विजयराघवगढ़ क्षेत्र में कहीं सरसराहट भी होती है तो लगता है बाघ आ गया। लोग अपने खिड़की दरवाजे सब बंद कर अंदर घुस जाते हैं। ऐसा ही मामला शनिवार देर रात घटित हुआ। यहां पर एक महिला बाघ की दहशत से बेहोश हो गई। 10 बजे वार्ड नं 1 विजयराघवगढ़ में बाघ आने की खबर से वार्डवासियो ने खिड़की दरवाजे बंद कर छत में चढ़ गए। इसके बाद शोर मचाना शुरु कर दिया। फोन कर पुलिस व वन विभाग पुलिस को बुलाया गया। वन विभाग व पुलिस दल ने लोगों को न डरने की सलाह दी। कुसुम चौधरी व अनुज चौधरी ने बताया कि उसने बाघ देखा है। महिला ने बताया कि वह और एक बालक अनुज अपने पुराने घर से नए घर की तरफ आ रहे थे। इसी दौरान उन्होंने बाघ देखा। इससे महिला दहशत में आ गई और वह बेहोशी की स्थिति में पहुंच गई। बाद में परिजनों की मदद से महिला सामान्य हुई।


घास काटने वाली महिला का दिखा था बाघ : इससे पहले गत 28 फरवरी को तहसील अंतर्गत देवरी मझगंवा स्थित स्मार्ट चेम्प्स स्कूल के पीछे खेत में घास काट रही लालनगर निवासी महिला दुर्गा पटेल को खेत में बाघ दिखा। जब बाघ भागा तो महिला के होश उ़ड़ गए और बदहबास अवस्था मे घबराकर दुर्गा पटेल घास वहीं छोड़कर रोड तरफ भागी और वहां मौजूद लोगों को बाघ आने की सूचना थी। लोगों ने डायल 100 और वन विभाग को फोन से खबर दी विभागीय अधिकारियों के निर्देशन में स्टाफ मौके पर जाकर महिला के बताए अनुसार क्षेत्र मे पुलिस व वन विभाग ने उस खेत के आसपास खोज बीन की लेकिन बाघ नजर नहीं आया। प्रत्यक्षदर्शी महिला दुर्गा पटेल ने बताया कि उन्होंने बाघ देखा है।


 

एसडीएम से कर चुके हैं शिकायत : बाघ के डर से छात्रों की उपस्थिति भी कम हुई थी। कुछ लोग बाघ से निजात दिलाने की शिकायत लेकर एसडीएम के पास पहुंच गए। वहीं वन विभाग के आला अफसरों का मामले में कहना है कि ग्रामीणों को डरने की जरूरत नहीं है। वन विभाग की टीम रात दिन निगरानी की जा रही है। जहां पर मूवमेंट है वहां अलर्ट भी जारी किया जा रहा है। जहां एक तरफ वनविभाग द्वारा कहा जा रहा है कि बाघ की लगातार निगरानी की जा रही है। लेकिन नागरिकों का मन में बाघ से दहशत है।


 

स्कूलों में उपस्थिति कम हुई थी : बाघ की दहशत से भैंसवाही में स्कूली बच्चे स्कूल आने में डर रहे हैं। शासकीय उत्कृष्ट माध्यमिक शाला भैंसवाही के प्रधान अध्यापक ने बताया कि बाघ दिखने के बाद लोग घरों से बाहर नहीं निकल रहे हैं। दहशत का माहौल है। अभिभावक बधाों को स्कूल नही भेज रहे हैं। इससे स्कूल में संख्या घटी है। इससे पहले दहशत से परेशान ग्रामीण एसडीएम कार्यालय पहुंच गए थे। उन्होंने अनुविभागीय अधिकारी से मांग की साहब हमें कुछ भी करके हमें बाघ से बचाएं। मामले में ग्रामीणों द्वारा सौंपे गए ज्ञापन में कहा गया कि विगत दिनों रजरवारा घुघरी वन क्षेत्र में एक महिला बाघ द्वारा मारे जाने की खबर से पूरे क्षेत्र में दहशत है। ग्रामीणों ने अपने ज्ञापन में बताया कि टिकरिया, भैंसवाही, हरदुआकला, चहला, हथेड़ा, चपना इन गांवों में भी शेर देखा गया। प्रशासन से मांग की गई है कि वन विभाग को निर्देशित किया जाए कि इन बाघों को अपने कब्जे में लेकर रिजर्व परिक्षेत्र में पहुंचाए। ग्रामीणों ने बताया कि सबसे अधिक परेशानी इन दिनों खेत जाने वाले किसानों को है। पिछले दिनों यह बाघ कई स्थानों पर देखा गया। इनमें भैंसवाही, हरदुआ कला सहित अन्य स्थानों में बाघ देखा गया। इस दौरान जयवंत सिंह चौहान, राजेश पटेल सहित अन्य ग्रामीणों ने इस संबंध में कार्रवाई की मांग की है। विगत दिनों विजयराघवगढ़ वन परिक्षेत्र के भैंसवाही, हरदुआ कला के पास बाघ दिखने से किसान सकते में आ गए थे। हालांकि बाघ दूर से किसानों को दिखा था। किसानों ने बताया कि उन्हें बाघ दिखा तो वे पास के लगे पेड़ों में चढ़ गए।


बाघ से डरने की जरूरत नहीं हैं। जहां पर बाघ होता है वहां पर पहले ही वन विभाग द्वारा अलर्ट जारी किया जाता है।


-आरके राय, वन मंडल अधिकारी।


Popular posts
कोरोनावायरस / अमेरिकन अंबेसी 87 पैसेंजर को लेकर गया विशेष विमान, फ्लाइट चंडीगढ़ से दिल्ली रवाना
Image
ट्रेनों को चलाने पर 11 से 13 अप्रैल के बीच अंतिम निर्णय / क्योंकि रेलवे को डर घर पहुंचने की जल्दी में अलग-अलग शहरों में फंसे यात्रियों की एक साथ उमड़ सकती है भीड़
Image
कोरोना देश में LIVE / अब तक 6 हजार 245 केस: महाराष्ट्र में 162, गुजरात में 55 नए मरीज मिले; दिल्ली में 2 महिला डॉक्टरों से मारपीट करने वाला पड़ोसी गिरफ्तार
Image
जिला अस्पताल में कोरोना का पहला सेंपल लिया, दुबई से लौटे दीपक नजरबंद
कोविड-19 से लड़ने के लिए तैयार रेलवे / कोरोना से बचाव के लिए प्रदेश में तैयार होंगे 266 आइसोलेशन कोच, जयपुर में 12 कोच तैयार
Image