बाघ को देखकर घास छोड़कर भागी महिला
विजयराघवगढ़ / तहसील अंतर्गत ग्राम बड़ारी , कलहरा के बाद आज सुबह देवरी मझगंवा स्थित स्मार्ट चेम्प्स स्कूल के पीछे खेत में घास काट रही लालनगर निवासी महिला दुर्गा पटेल को खेत में बाघ दिखा। जब बाघ भागा तो महिला के होश उ़ड़ गए और बदहबास अवस्था मे घबराकर दुर्गा पटेल घास वहीं छोड़कर रोड तरफ भागी और वहां मौजूद लोगों को बाघ आने की सूचना थी , लोगों ने डायल 100 और वन विभाग को फोन से खबर दी विभागीय अधिकारियों के निर्देशन में स्टाफ मौके पर जाकर महिला के बताए अनुसार क्षेत्र मे पुलिस व वन विभाग ने उस खेत के आसपास खोज बीन की लेकिन बाघ नजर नहीं आया। प्रत्यक्षदर्शी महिला दुर्गा पटेल ने बताया कि उन्होंने बाघ देखा है।