बांड बेचकर फिर एक हजार करोड़ कर्ज लेगी भूपेश सरकार

बांड बेचकर फिर एक हजार करोड़ कर्ज लेगी भूपेश सरकार


रायपुर । छत्तीसगढ़ सरकार करीब महीनेभर बाद फिर एक हजार करोड़ रुपए का लोन लेने जा रही है। सरकार ने प्रतिभूति (बांड) के एवज में लोन लोने के लिए रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआइ) में आवेदन लगाया है। सरकार यह लोन 10 वर्ष के लिए लेने जा रही है। आरबीआइ ने इसके लिए टेंडर जारी कर दिया है, जो मंगलवार को खुलेगा। इससे पहले सरकार ने इस साल जनवरी में हजार करोड़ रुपए का लोन लिया था। चालू वित्तीय वर्ष में सरकार अब तक छह हजार करोड़ उधार ले चुकी है। मौजूदा टेंडर को शामिल करने के बाद यह आंकड़ा सात हजार करोड़ पहुंच जाएगा।


इसके अलावा सरकार ने राष्ट्रीय कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक से करीब 377 करोड़ और केंद्र सरकार के माध्यम से एशियन डेवलपमेंट और विश्व बैंक से 229.85 करोड़ रुपए का लोन ले रखा है। इससे चालू वित्तीय वर्ष में सरकार की कुल उधारी 6607.23 करोड़ रुपए पहुंच गया है, जबकि कुल देनदारी 57 हजार करोड़ से अधिक का है।



 

वित्तीय वर्ष समाप्त होने से पहले फिर ऋण ले सकती है। सरकार अभी सप्ताह भर पहले ही सरकार ने 1625 करोड़ रुपए का अनुपूरक बजट पास किया है। इसमें से सरकार ने हजार करोड़ के लोन के लिए आवेदन किया है। संभव है कि चालू वित्तीय वर्ष समाप्त होने से पहले सरकार एक बार और लोन ले सकती है।


चालू वित्तीय वर्ष में RBI से ऋण


अगस्त 1000 7.3 2026


सितंबर 1000 7.28 2027



दिसंबर 2000 7.18 2027


जनवरी 1000 7.17 2030


जनवरी 1000 7.18 2030


Popular posts
कोरोनावायरस / अमेरिकन अंबेसी 87 पैसेंजर को लेकर गया विशेष विमान, फ्लाइट चंडीगढ़ से दिल्ली रवाना
Image
ट्रेनों को चलाने पर 11 से 13 अप्रैल के बीच अंतिम निर्णय / क्योंकि रेलवे को डर घर पहुंचने की जल्दी में अलग-अलग शहरों में फंसे यात्रियों की एक साथ उमड़ सकती है भीड़
Image
कोरोना देश में LIVE / अब तक 6 हजार 245 केस: महाराष्ट्र में 162, गुजरात में 55 नए मरीज मिले; दिल्ली में 2 महिला डॉक्टरों से मारपीट करने वाला पड़ोसी गिरफ्तार
Image
जिला अस्पताल में कोरोना का पहला सेंपल लिया, दुबई से लौटे दीपक नजरबंद
कोविड-19 से लड़ने के लिए तैयार रेलवे / कोरोना से बचाव के लिए प्रदेश में तैयार होंगे 266 आइसोलेशन कोच, जयपुर में 12 कोच तैयार
Image