बदरवास। कोरोना को लेकर कोहराम थमने का नाम नहीं ले रहा। हर तरफ एक ही किस्सा एक ही बात देखने सुनने मिल रही है। शनिवार को बदरवास कस्बे में उस समय हडकंप मच गया जब सुबह मंदिर, बाजार और कुछ परिचितों के यहां लोगों ने जैकेट व्यवसायी पंकज गोयल के पुत्र वैभव गोयल को आते जाते देखा। कुछ लोगों को यह जानकारी थी कि वैभव इन दिनों बांग्लादेश में रहकर एमबीबीएस की पढ़ाई कर रहा है। लोगों ने इस बात की जानकारी जिला प्रशासन को दे दी, जिसके बाद आनन फानन में पुलिस और डॉक्टरों की टीम वैभव के घर जा पहुंची। स्क्रीनिंग की गई और उसे घर में ही रहने की सलाह दी गई है।
कुछ होता तो बॉर्डर पर ही रोक लेते
बीती रात बदरवास आए वैभव ने बताया कि उसे कोरोना नहीं हैं। यदि ऐसा कुछ होता तो उसे बार्डर पर ही रोक लिया जाता। वहां उसका टेस्ट किया गया था। पूरी जांच की गई थी। जिसके बाद वह बदरवास आया है।