बारिश के बाद गुल हुई बिजली दोपहर तक नहीं हो सकी बहाल

शिवपुरी। शुक्रवार की देर रात शहर के आसमान पर काले घने बादलों ने डेरा डाला और करीब 1 घंटे तक बारिश हुई, जिसके नतीजे में शहर के विष्णु मंदिर से लेकर सिद्धेश्वर इलाके तक में बिजली गुल हो गई। बिजली गुल होने के बाद लोगों ने रात में भी बिजली कंपनी के लोगों को फोन कर इसकी सूचना दी और टोल फ्री नंबर पर भी इसकी जानकारी दी, जिसके बाद बिजली कंपनी का अमला मौके पर पहुंचा, लेकिन रात के समय वे फाल्ट नहीं ढूढ पाए। जिसके नतीजे में लोगों को रात भर अंधेरे में गुजारनी पड़ी। सुबह फिर लोगों नें कंपनी के लोगों को फोन लगाया, लेकिन शनिवार की दोपहर 3 बजे तक भी सिद्धेश्वर और विष्णु मंदिर क्षेत्र में बिजली बहाल नहीं हो सकी थी। बिजली कंपनी के लोगों का कहना है कि लाइन फाल्ट हो गई है जिसे ढूंढ़ा जा रहा है और देर शाम तक बिजली आपूर्ति बहाल कर दी जाएगी।


पानी के लिए परेशान हुए लोग


 

बिजली न होने से विष्णु मंदिर और सिद्धेश्वर कालोनी, शक्ति कालोनी, इंदिरा कालोनी सहित कई अन्य कालोनियों में पानी की सप्लाई नहीं हो सकी। यहां नलकूप से पानी की सप्लाई दी जाती है और बिजली न होने के चलते यहां नलकूप नहीं चल सके और लोगों के सामने जल संकट खड़ा हो गया और लोग दूसरे इलाकों से जाकर पानी भरकर लेकर आए।


मोबाइल हुए बंद लोग हुए परेशान


लोगों का कहना है कि बिजली न होने से उनके मोबाइल भी बंद हो गए और लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। लोगों का कहना है कि कई लोग सरकारी नौकरी में काम करते हैं और उनके मोबाइल बंद होने से उन्हें परेशानी का सामना करना पड़ा तो वहीं कई बिजली आधारित काम पूरी तरह से चौपट हो गए और लोगों को नुकसान उठाना पड़ा।


Popular posts
कोरोनावायरस / अमेरिकन अंबेसी 87 पैसेंजर को लेकर गया विशेष विमान, फ्लाइट चंडीगढ़ से दिल्ली रवाना
Image
ट्रेनों को चलाने पर 11 से 13 अप्रैल के बीच अंतिम निर्णय / क्योंकि रेलवे को डर घर पहुंचने की जल्दी में अलग-अलग शहरों में फंसे यात्रियों की एक साथ उमड़ सकती है भीड़
Image
कोरोना देश में LIVE / अब तक 6 हजार 245 केस: महाराष्ट्र में 162, गुजरात में 55 नए मरीज मिले; दिल्ली में 2 महिला डॉक्टरों से मारपीट करने वाला पड़ोसी गिरफ्तार
Image
जिला अस्पताल में कोरोना का पहला सेंपल लिया, दुबई से लौटे दीपक नजरबंद
कोविड-19 से लड़ने के लिए तैयार रेलवे / कोरोना से बचाव के लिए प्रदेश में तैयार होंगे 266 आइसोलेशन कोच, जयपुर में 12 कोच तैयार
Image