बच्चों की जांचेंगे बेसिक फाइनेंशियल स्किल
रायपुर। राजधानी के डूंडा स्थित कृष्णा पब्लिक स्कूल (केपीएस) में बुधवार को राष्ट्रीय प्रतियोगिता एनसीएफई-एनफ्लेट होगी। बताया जाता है कि राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता नेशनल सेंटर फॉर फाइनेंशियल एजुकेशन की ओर से आयोजित होगी। इसका उद्देश्य विद्यार्थियों को बेसिक फाइनेंशियल स्किल की जानकारी प्रदान करना है, ताकि वे भविष्य में समाज में समुचित योगदान दे सकें। इसके अलावा स्कूल में विज्ञान सप्ताह भी मनाया जाएगा। इसके माध्यम से बच्चों में वैज्ञानिक सोच विकसित की जाएगी। प्रदर्शनी और वैज्ञानिक जानकारियों से विद्यार्थियों को अवगत कराया जाएगा।