बजट पर किसानों की प्रतिक्रिया

बजट पर किसानों की प्रतिक्रिया


1. फू ड प्रोसेसिंग में पढ़ाई


कृषि कॉलेज में फूड प्रोसेसिंग युनिट बनने के साथ पढ़ाई शुरू होगा। यह पहल वाकई स्थानीय छात्रों के लिए बेहतर है। छात्रों में रोजगार के साथ कृषि में नवाचार के प्रति झुकाव होगा। जिसका लाभ कहीं ना कहीं किसानों को भी मिलेगा।


गाघेंद्र सिंह राजपूत, कृषि छात्र


2.दिलासा देने की कोशिश की गई


राज्य बजट में सोच का पूरी तरह अभाव है। इसमें न तो दिशा दिखती है और न ही दृष्टि कि कैसे राज्य को प्रगति के रास्ते पर आगे ले जाया सकता है। बजट पूरी तरह पूंजीपतियों को समर्पित है और आम लोगों को सिर्फ दिलासा देने की कोशिश की गई है। किसी भी सूरत में इसे संतुलित बजट नहीं कहा जा सकता।


ईश्वर प्रसाद साहू, किसान


3 कर्जमाफी की दिशा में अच्छी पहल


बजट राज्य को तेजी से आगे जाने वाला साबित होगा। बजट विकासोन्मुख है और इसमें तरक्की का नया नजरिया है। किसानों के लिए कर्जमाफी की दिशा में अच्छी पहल हुई है। इससे ग्रामीण अर्थ व्यवस्था को सुदृढ़ करने की कोशिश के सकारात्मक परिणाम मिलेंगे।


 

राजेश शुक्ला, किसान


4 बजट राज्य को समृद्घ बनाने वाला है


यह बजट गांव, गरीब और किसानों का बजट है। बजट में सभी वर्गों के हित का ख्याल रखा गया है। बजट का मुख्य फोकस राज्य में आधारभूत संरचना का विकास भी है। किसानों को आर्थिक रूप से मजबूत बनाने के लिए उपाय किए गए हैं। यह बजट राज्य को समृद्घ बनाने वाला है।


ओमप्रकाश सेन, किसान


5 मजदूरों, बेरोजगारों और युवाओं को हताश


 

आम बजट आम लोगों की उम्मीदों के विपरीत है। बजट में गरीबी, महंगाई और बेरोजगारी जैसी चुनौतियों से निपटने के लिए राज्य सरकार द्वारा किस मोर्चे पर क्या तैयारियां की हैं, इसका कोई खुलासा नहीं किया गया है। यह बजट गरीब, किसानों, मजदूरों, बेरोजगारों और युवाओं को हताश करने वाला है।


आलोक सिंह, किसान


Popular posts
कोरोनावायरस / अमेरिकन अंबेसी 87 पैसेंजर को लेकर गया विशेष विमान, फ्लाइट चंडीगढ़ से दिल्ली रवाना
Image
ट्रेनों को चलाने पर 11 से 13 अप्रैल के बीच अंतिम निर्णय / क्योंकि रेलवे को डर घर पहुंचने की जल्दी में अलग-अलग शहरों में फंसे यात्रियों की एक साथ उमड़ सकती है भीड़
Image
कोरोना देश में LIVE / अब तक 6 हजार 245 केस: महाराष्ट्र में 162, गुजरात में 55 नए मरीज मिले; दिल्ली में 2 महिला डॉक्टरों से मारपीट करने वाला पड़ोसी गिरफ्तार
Image
जिला अस्पताल में कोरोना का पहला सेंपल लिया, दुबई से लौटे दीपक नजरबंद
कोविड-19 से लड़ने के लिए तैयार रेलवे / कोरोना से बचाव के लिए प्रदेश में तैयार होंगे 266 आइसोलेशन कोच, जयपुर में 12 कोच तैयार
Image