बॉबी बोला- हवालात में घुटता है दम, खुले में हो पूछताछ
इंदौर। रावजी बाजार थाना पुलिस ने भूमाफिया बॉबी छाबड़ा को सोमवार को जिला कोर्ट में पेश किया। यहां बॉबी ने गुहार लगाई कि हवालात में उसका दम घुटता है। पुलिस को आदेश दें कि वह खुले में पूछताछ करे। कोर्ट ने इससे इन्कार करते हुए कहा कि कल को कुछ हुआ तो उसकी जिम्मेदारी किसकी होगी। हवालात से कुछ देर के लिए बाहर निकालने के आदेश पहले ही दिए जा चुके हैं। पुलिस इतना कर सकती है कि कुछ देर के लिए बार-बार हवालात से बाहर निकाले ताकि तुम्हारा दम नहीं घुटे।
बॉबी छाबड़ा को दोपहर करीब 3 बजे पुलिस जिला कोर्ट लेकर पहुंची। उसे सीधे कोर्ट नंबर 48 में जज डॉ. गौरव गर्ग के समक्ष पेश किया गया। पुलिस ने कोर्ट को बताया कि बॉबी से और पूछताछ होना है। इसलिए तीन दिन का रिमांड दिया जाए। बॉबी के वकील अमित त्रिपाठी ने इसका विरोध करते हुए तर्क रखा कि कानूनन 15 दिन से ज्यादा का रिमांड नहीं दिया जा सकता। बॉबी 15 दिन से ज्यादा समय से थाने में है। पुलिस को अब रिमांड नहीं दिया जाए। कोर्ट ने दोनों पक्षों को सुनने के बाद पुलिस को दो दिन में पूछताछ पूरी करने के आदेश देते हुए उसे रावजी बाजार पुलिस थाने के हवाले कर दिया।
कोर्ट ने जैसे ही बॉबी को रिमांड पर पुलिस को सौंपा वह गिड़गिड़ा पड़ा। उसने कहा कि इतने दिनों में उसने कभी कुछ नहीं कहा, लेकिन अब दिक्कत बढ़ गई है। खुले में पूछताछ करने की गुहार पर कोर्ट ने कहा कि ऐसा नहीं कर सकते। तुम्हारा ब्लड प्रेशर बढ़ गया और तुम गिर पड़े तो कौन जिम्मेदार होगा। कोर्ट ने टीआई से पूछा तो उन्होंने बताया कि बॉबी से टीआई के रूम में पूछताछ हो रही है। हवालात में नहीं।