चीन से पहुंचे लोगों की पहचान, अन्य देशों से आए लोगों की जानकारी नहीं
रायपुर। चीन से 73 देशों में पांव पसार चुके कोरोना वायरस की धमक भारत भी पहुंच चुकी है। अब तक भारत में 12 पॉजिटिव केस मिलने की पुष्टि केंद्र सरकार ने की है। इसके बाद से छत्तीसगढ़ में और अधिक अलर्ट जारी कर दिया गया है।
केंद्र सरकार द्वारा विदेशों से आने वाले यात्रियों की जांच का दायरा बढ़ा दिया गया है, लेकिन प्रदेश में अभी तक चीन के अलावा अन्य देशों से यात्रा कर आने वाले लोगों को चिन्हित नहीं किया जा सका है। दो दिन पूर्व ही जिस तरह तेलंगाना में दुबई से और दिल्ली में इटली से आने वाले दो व्यक्तियों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इसके बाद से ही केंद्र सरकार ने विदेशों से आने वाले सभी लोगों की जांच के लिए निर्देश दिए हैं। मंगलवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय से छत्तीसगढ़ समेत सभी प्रदेशों के स्वास्थ्य सचिव और आला अधिकारियों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से व्यवस्था बेहतर करने की बात कही है। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार अब तक प्रदेश में अब तक चीन से आए 25, एक थाईलैंड और सिंगापुर से आए एक व्यक्ति की जांच की गई। इसमें सभी के रिपोर्ट निगेटिव हैं, लेकिन जिस तरह से स्थिति निर्मित हो रही है, स्वास्थ्य विभाग स्वास्थ्य विभाग की तैयारियां कमतर ही नजर आ रहा है। हालांकि आंबेडकर अस्पताल और एम्स में छह बिस्तर, माना शासकीय अस्तपाल में 30 बिस्तरों का आइसोलेशन वार्ड तैयार किया जा चुका है, ताकि किसी तरह की संभावना होने पर स्थिति से निपटा जा सके।
500 से अधिक विदेशी पहुंच रहे
माना एयरपोर्ट प्रबंधन के अनुसार हर महीने 500 से अधिक विदेशी रायपुर पहुंच रहे हैं। इसमें से अधिकांश यूरोपियन देशों से पहुंच रहे हैं। इसके अलावा रेलवे स्टेशन, सड़क समेत अन्य मार्गों से भी आने वाले भी प्रदेश में विदेश से पहुंचे वाले यात्रियों का आना लगा हुआ है। इनकी पहचान कर जांच के लिए चिन्ह्ति व जागरूक करने के लिए एयरपोर्ट में हेल्प डेस्क भी महीनेभर से उपलब्ध है। अन्य यात्रियों की जांच तो दूर स्वास्थ्य विभाग अब तक जानकारी भी नहीं जुटा सका है।
छह को ट्रेनिंग लेने जाएंगे दिल्ली
स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बताया कि छह मार्च को प्रदेश से चार सदस्यीय टीम दिल्ली दौरे के लिए जाएगी। इसके बाद वहीं अधिकारी प्रदेश में स्थानीय स्तर पर चिकित्सकों और चिकित्सा कर्मियों को ट्रेनिंग देंगे। साथ ही सभी शासकीय अस्पतालों और स्वास्थ्य केंद्रों में भी बीमारी को लेकर सुरक्षा और जागरूकता के इंतजार गाइड लाइन के हिसाब से करने को कहा गया है।
भारत सरकार लगातार राज्यों की स्थिति की जानकारी ले रही है। वहां से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से भी व्यवस्था को लेकर निर्देश मिल रहे हैं, जिसे यहां लागू किया जा रहा है। अभी तक जितने लोगों की जांच हुई सभी के रिपोर्ट निगेटिव है। जो लोग विदेशों से पहुंच रहे हैें उनकी जानकारी भारत सरकार से मिलने के बाद विभाग द्वारा स्क्रीनिंग किया जा रहा है। लोगों से भी अपील की जा रही है, विदेशी यात्रा से आने पर इसकी जानकारी स्वास्थ्य विभाग को देकर जांच जरूर कराएं।