छात्रों को विज्ञान के सिद्धांतों को समझने की जरूरत

छात्रों को विज्ञान के सिद्धांतों को समझने की जरूरत


कटनी । शासकीय तिलक स्नातकोत्तर महाविद्यालय कटनी में राष्ट्रीय विज्ञान दिवस पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया। सर्वप्रथम मां सरस्वती की प्रतिमा व डॉ सीवी रमन के प्रतिमा पर माल्यापण व दीप जलाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ एसके खरे ने कहा कि छात्र को विज्ञान को समझने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि छात्रों को विज्ञान के सिद्धातों को समझने के लिए प्रायोगिक कार्य करने की जरूरत है।


डॉ एमपी यादव, विभागाध्यक्ष, भौतिक शास्त्र ने डॉ सीवी रमन के विज्ञान के क्षेत्र में योगदान के बारे में बताया। राहुल मौर्य ने विज्ञान को समझने के लिए क्यों कैसे और कब प्रश्न करने के महत्व के बारे में बताया। धीरज कुमार ने गणित और विज्ञान के अटूट संबंध के बारे में जानकारी दी। उन्होंने न्यूटन के सिद्धांत को प्रकृति के साथ जोड़कर उसके महत्व को समझाया।


समाज में लाएं जागरूकता : डॉ रुकमणी प्रताप सिंह ने कहा कि राष्ट्रीय विज्ञान दिवस मनाने का उद्देश्य है कि विद्यार्थियों को विज्ञान के प्रति आकर्षित व प्रेरित करना तथा विज्ञान के प्रति समाज में जागरुकता लाया। दैनिक जीवन में उपयोग करने के महत्व को बताया जितेंद्र साकेत ने विज्ञान के नोबल पुरस्कार के बारे में जानकारी दी। डॉ संतोष कुमार सिंह ने डॉ सीवी रमन के द्वारा विज्ञान के क्षेत्र में योगदान को बाताया। इसी क्रम में डॉ केपी मिश्रा ने प्रकृति और विज्ञान के संबंधों के बारे में बताया तथा दैनिक जीवन में विज्ञान को कैसे समायोजित किया जाए। कार्यक्रम में डॉ चित्रा प्रभात प्राध्यापक, डॉ माधुरी गर्ग प्राध्यापक, डॉ नाहिद् सिद्दीकी प्राध्यापक उर्मिला दुबे प्राध्यापक व महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापक व सहायक प्राध्यापक का सक्रिय योगदान रहा।


Popular posts
कोरोनावायरस / अमेरिकन अंबेसी 87 पैसेंजर को लेकर गया विशेष विमान, फ्लाइट चंडीगढ़ से दिल्ली रवाना
Image
ट्रेनों को चलाने पर 11 से 13 अप्रैल के बीच अंतिम निर्णय / क्योंकि रेलवे को डर घर पहुंचने की जल्दी में अलग-अलग शहरों में फंसे यात्रियों की एक साथ उमड़ सकती है भीड़
Image
कोरोना देश में LIVE / अब तक 6 हजार 245 केस: महाराष्ट्र में 162, गुजरात में 55 नए मरीज मिले; दिल्ली में 2 महिला डॉक्टरों से मारपीट करने वाला पड़ोसी गिरफ्तार
Image
जिला अस्पताल में कोरोना का पहला सेंपल लिया, दुबई से लौटे दीपक नजरबंद
कोविड-19 से लड़ने के लिए तैयार रेलवे / कोरोना से बचाव के लिए प्रदेश में तैयार होंगे 266 आइसोलेशन कोच, जयपुर में 12 कोच तैयार
Image