छुट्टी नहीं मिलने से दुखी आरक्षक ने आत्मदाह की दी चेतावनी
रायपुर। पुलिस मुख्यालय के गुप्त शाखा में पदस्थ एक आरक्षक ने छुट्टी नहीं मिलने से दुखी होकर आत्मदाह की चेतावनी दी है। गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव को भेजे गए पत्र में आरक्षक ने आरोप लगाया कि अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक हिमांशु गुप्ता अधिकारी-कर्मचारियों की छुट्टी रद्द कर रहे हैं। इससे सभी परेशान हैं। आरक्षक का कहना है कि पारिवारिक कारणों से मुझे छुट्टी चाहिए थी लेकिन दो बार आवेदन देने के बाद भी उसे छुट्टी नहीं मिली। परेशान होकर पुलिस मुख्यालय या राजभवन के सामने वह कभी भी आत्मदाह कर सकता है।