CM भूपेश का ऐलान, 16 हजार शिक्षाकर्मियों का होगा संविलियन
वित्तीय वर्ष 2020-21 का बजट आज बतौर वित्त मंत्री सीएम भूपेश बघेल विधानसभा में 11 बजे पेश करेंगे। कर्ज की वजह से बढ़ते आर्थिक बोझ के बीच गरीबी, कुपोषण और आदिवासी क्षेत्रों को विकास की दौड़ में शामिल करना सरकार के लिए बड़ी चुनौती है।
11:59 AM
राज्य में तीन नए इनडोर स्टेडियम की स्थपना की जाएगी। इसके साथ ही 11 नए ऑडिटोरियम बनाए जाएंगे। राज्य के तीन एयरपोर्ट बिलासपुर, अम्बिकापुर और जगदलपुर में एटीसी की स्थापना के लिए 7 करोड़ 20 लाख रुपए का प्रावधान किया गया है। राज्य के 27 जिलों में गढ़कलेवा और ओवर लोड गाड़ियों पर लगाम लगाने के लिए 9 करोड़ की लागत से सरकार मोबाइल धरम कांटों की खरीदी करेगी।
11:55 AM
राज्य में तीन उपजेलों को जिला जेल बनाया जाएगा। विद्युतिकरण के लिए 135 करोड़ स्र्पये का प्रावधान, आंगनबाड़ी केंद्रों के लिए 25 करोड़ स्र्पये, नया रायपुर के सेक्टर 25 में 95 एकड़ क्षेत्र में खेल परिषर विकसित किया जाएगा। विधायकों को वाहन खरीदी के लिए 10 लाख की जगह अब 20 लाख स्र्पये मिलेंगे।
11:50 AM
25 नए तहसील कार्यालयों का निर्मांण किया जाएगा। नया रायपुर में शहीद स्मारक की स्थापना की जाएगी। स्मार्ट सिटी योजना के लिए 396 करोड़ स्र्पये का प्रावधान किया गया है।
11:47 AM
धमतरी के कंडेल में नए कॉलेज की स्थापना की जाएगी। 10 नए पोस्ट मैट्रिक छात्रावासों की स्थापना होगी। पर्यटन विकास योजना के लिए 103 करोड़ 50 लाख स्र्पये का प्रावधान।
11:46 AM
10 पोस्ट मैट्रिक छात्रावास का निर्माण किया जाएगा। प्रदेश में हर साल आदिवासी महोत्सव का आयोजन किया जाएगा। जगदलपुर और बिलासपुर में संग्रहालयों का उन्नयन किया जाएगा। 3 इंजीनियरिंग कॉलेजों में रोबोटिक्स लैब का निर्माण किया जाएगा। गांधी जयंती पर 5 स्वास्थ्य योजनाओं का शुभारंभ किया जाएगा।
11:46 AM
सीएम भूपेश बघेल ने बजट पेश करते हुए कहा, राज्य में नई 407 ग्राम पंचायतों का होगा गठन।छत्तीसगढ़ में 9 पॉलिटेकनिक कॉलेजों का उन्नयन होगा। नल-जल योजना के लिए 225 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है। लघु-वनोपज संस्करण के लिए 50 करोड़ रुपए का प्रावधान है। प्रदेश में नए फूड पार्क के लिए 50 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया। प्रधानमंत्री ग्रामीण योजना के लिए 1603 करोड़ का प्रावधान रखा गया है। मुख्यमंत्री पेंशन योजना के लिए 150 करोड़ का प्रावधान है। सब्जियों के लिए छत्तीसगढ़ में फूड पार्क बनाए जाएंगे। समाज कल्याण के लिए 352 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है।
11:45 AM
प्रत्येक पुलिस रेंज में साइबर पुलिस थाने की स्थापना स्थापित की जाएगी। बस्तर में पुलिस कर्मियों के लिए 1 हजार आवास बनाए जाएंगे। रायपुर और दुर्ग में पुलिस का नया ट्रांजिट मेस स्थापित किया जाएगा। इनके लिए 22 करोड़ 50 लाख स्र्पये का प्रावधान किया गया है। इसके साथ ही राज्य में 5 नए पुलिस थाने और 10 नई चौकियों की स्थापना की जाएगी।
11:45 AM
जनजातीय सलाहकार मंडल का गठन किया जाएगा। पर्यटन के बजट में 75% की वृद्धि 35000000 रुपए का प्रावधान। निजी निवेशकों को प्रस्तावित करने के लिए योजना शुरू की गई है। राम वन गमन पथ के लिए 10 करोड़ का प्रावधान। पांच तहसील कार्यों के मॉडल भवन बनाए जाएंगे। हर रेंज में साइबर थाना की स्थापना। झीरम के शहीदों की याद में नया रायपुर में शहीद स्मारक बनाया जाएगा।
11:43 AM
राज्य में 9 पॉलिटेक्निक कॉलेजों का उन्न्यन किया जएगा इसके साथ ही तखतपुर में नया डेयारी पॉलिटेक्निक खोला जाएगा। कुपोषण को खत्म करने के लिए 60 करोड़ स्र्पये और राम वन पथ गमन मार्ग विकास के लिए 10 करोड़ स्र्पये का प्रावधान किया गया है।
11:43 AM
अजजा वर्ग के छात्रों के लिए 66 नए छात्रावासों की स्थापना की जाएगी। मुख्यमंत्री मितान योजना शुरू की गई है और इसके लिए 10 करोड़ स्र्पये का प्रावधान। हर वर्ष आदिवासी नृत्य महोत्सव के आयोजन की घोषणा की गई है।
11:42 AM
ग्रामीण क्षेत्रों में बाजारों की स्थापना के लिए 30 करोड़ स्र्पये का प्रावधान किया गया है। वनोपज विकास के लिए 200 करोड़ स्र्पये का प्रावधान और इनके प्रशंस्कर के लिए 50 करोड़ का प्रावधान किया गया है।
11:37 AM
राज्य में 16 हजार शिक्षाकर्मियों का संविलियन किया जाएगा। नए औद्योगिक क्षेत्र की स्थापना के लिए 15 करोड़ और जेम्स और ज्वेलरी पार्क की स्थापना के लिए 1 करोड़ का प्रावधान किया गया है। नागरिकों की बुनियादी समस्याओं के निराकरण के लिए मुख्यमंत्री वार्ड कार्यालय योजना शुरू की गई है। इसके लिए 5 करोड़ स्र्पये का प्रावधान।
11:36 AM
ग्रामीण क्षेत्रों में बाजारों की स्थापना के लिए 30 करोड़ स्र्पये का प्रावधान किया गया है। वनोपज विकास के लिए 200 करोड़ स्र्पये का प्रावधान और इनके प्रशंस्कर के लिए 50 करोड़ का प्रावधान किया गया है।
11:34 AM
युवा महोत्सव के आयोजन के लिए 5 करोड़ का प्रावधान
जैविक खेती विकार योजना के लिए 20 करोड़ रुपए का प्रावधान
गौठान समितियों को प्रतिमाह 10 हजार अनुदान और चारे की व्यवस्था।
महानदी परियोजना के लिए 237 करोड़
राजीव गांधी किसान न्याय योजना की शुरूआत, योजना के लिए 5100 करोड़ स्र्पये का प्रावधान
नरवा-गरवा-घुरवा-बारी योजना के लिए 163 करोड़ का प्रावधान
11:33 AM
मुख्यमंत्री सुपोषण योजना के लिए 60 करोड़ का प्रावधान
हाट बाजार में आने वालों के स्वास्थ्य सेवा के लिए 13 करोड़ का प्रावधान
मलेरिया मुक्त बस्तर के लिए
गंभीर बीमारी के इलाज के लिए 20 लाख का प्रावधान
राज्य सिकेल सेल संस्थान में उच्च प्रयोगशाला और जिलों में सिकेल सेल जांच एवं परामर्श केंद्र की स्थापना
चिकित्सा लैब के लिए 75 करोड़
राजीव युवा मितान क्लब का गठन किया जाएगा। इसके तहत 75 हजार युवा मितान तैयार किए जाएंगे, 50 करोड़ का प्रावधान
11:32 AM
सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि छत्तीसगढ़ में सिंचिंत क्षेत्र 13 लाख हेक्टेयर से बढ़ाकर 32 लाख हेक्टेयर करने का लक्ष्य रखा गया है। 1 जुलाई 2020 से होगा शिक्षाकर्मियों का संविलियन। तिल्दा समेत 5 जगह आईटीआई खोले जाएंगे। हाट बाजार क्लीनिक के लिए 13 करोड़ का प्रावधान किया गया है। इससे 11 लाख लोग लाभान्वित हुए हैं। खूबचंद बघेल स्वास्थ्य योजना के लिए 550 करोड़ रुपए का प्रावधान बजट में किया गया है, इस योजना में 65 लाख लोग पात्र है। एनिमिया के रोकथान के लिए छत्तीसगढ़ में 4 लाख लोगों का इलाज किया गया है।
11:32 AM
आंगनवाड़ी केंद्रों के लिए 25 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है। सरकार मलेरिया मुक्त बस्तर अभियान की शुरुआत करेगी। महानदी परियोजना के लिए 237 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है।कुनकुरी जलाशय के लिए 71 करोड़ का प्रावधान किया गया है। बेमेतरा में दूध डेयरी की स्थापना होगी। जिला अस्पतालों में सिकल सेल यूनिट की स्थापना की जाएगी। महतारी जतन योजना के लिए 31 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है। गुरु घांसीदास की जन्मस्थली में गुरुकुल की स्थापना की जाएगी।
11:29 AM
नई ग्राम पंचायत का गठन किया गया है। 8 की जगह 9 फीसद राशि दी जाएगी। दूरस्थ आदिवासी अंचलों में छात्रावास व नए स्कूल खुलेंग। नक्सल इलाकों में कन्या स्कूल खुलेंगे। धमतरी में गांधीजी के आने में याद में कन्या विद्यालय खुलेगा। दंतेवाड़ा मल्टी स्किल सेंटर के लिए 3 करोड़ 85 लाख रुपए का प्रावधान है। मुख्यमंत्री ने शिक्षाकर्मियों के संविलियन का भी ऐलान किया।
11:26 AM
युवा महोत्सव के आयोजन के लिए 5 करोड़ का प्रावधान
जैविक खेती विकार योजना के लिए 20 करोड़ स्र्पये का प्रावधान
गौठान समितियों को प्रतिमाह 10 हजार अनुदान और चारे की व्यवस्था।
महानदी परियोजना के लिए 237 करोड़
राजीव गांधी किसान न्याय योजना की शुरूआत, योजना के लिए 5100 करोड़ स्र्पये का प्रावधान
नरवा-गरवा-घुरवा-बारी योजना के लिए 163 करोड़ का प्रावधान
11:25 AM
राजीव गांधी किसान न्याय योजना की होगी शुरुआत, इसके लिए 5100 करोड़ रुपए का हो रहा प्रावधान। राहुल गांधी ने लोकसभा चुनाव से पहले इस योजना का जिक्र किया था। गोठान समितियों को 10 हजार प्रतिमाह अनुदान दिया जाएगा। बेमेतरा, धमतरी में उद्यानिक महाविद्यालय खोलने का प्रावधान किया गया है। बेमेतरा और तखतपुर में डेरी डिप्लोमा कॉलेज की स्थापना की जाएगी। राजपुर धमदा में फिशरिज कॉलेज की स्थापना की जाएगी।
11:25 AM
बस्तर में फोर्टिफाइड चावल दिया जाएगा, सुपोषण अभियान के लिए 60 करोड़ का प्रावधान, सभी जिला अस्पताल में सिकल सेल यूनिट स्थापित किया जाएगा, राजीव मितान योजना के लिए 50 करोड़, आईआईएम में छत्तीसगढ़ के युवा के एडमिशन का भार सरकार उठाएगी। धान खरीदने के लिए राजीव गांधी किसान योजना शुरू होगी। 5100 करोड़ का प्रावधान। गोठान समिति को हर महीने 10 हजार दिए जाएंगे। बेमेतरा जशपुर में कृषि महाविद्यालय को 5 लाख दिए जाएंगे।
11:22 AM
आंगनबाड़ी केंद्रों में 25 करोड़ का प्रावधान है। महतारी जतन योजना में 31 करोड़ का प्रावधान। स्वास्थ्य योजना में 5 योजनाओं को शुरू किया गया। डॉ खूबचंद बघेल स्वास्थ्य योजना में 5 लाख तक का लाभ दिया जाएगा। मुख्यमंत्री स्वास्थ्य योजना में प्रति व्यक्ति 20 लाख तक का प्रावधान है।
11:20 AM
सीएम खिलाड़ी प्रोत्साहन योजना के तहत खिलाड़ियों को नेशनल और इंटरनेशनल लेवल पर खेलों में भाग लेने के लिए आर्थिक सहायता उपलब्धक कराई जाएगी। हर साल युवा महोत्सव का आयोजन होगा, इसके लिए 5 करोड़ रुपए का बजट दिया गया है। मुख्यमंत्री सुपोषण योजना के लिए 60 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है। 75 हजार मितान क्लबों का गठन किया जाएगा।
11:19 AM
मुख्यमंत्री सुपोषण योजना के लिए 60 करोड़ का प्रावधान
हाट बाजार में आने वालों के स्वास्थ्य सेवा के लिए 13 करोड़ का प्रावधान
मलेरिया मुक्त बस्तर के लिए व गंभीर बीमारी के इलाज के लिए 20 लाख का प्रावधान
राज्य सिकेल सेल संस्थान में उच्च प्रयोगशाला और जिलों में सिकेल सेल जांच एवं परामर्श केंद्र की स्थापना, चिकित्सा लैब के लिए 75 करोड़
राजीव युवा मितान क्लब का गठन किया जाएगा। इसके तहत 75 हजार युवा मितान तैयार किए जाएंगे, 50 करोड़ का प्रावधान
11:14 AM
11:10 AM
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल विधानसभा पहुंचे। मुख्यमंत्री का बजट भाषण शुरू हो चुका है। फिलहाल प्रदेश की आर्थिक स्थिति का ब्योरा मुख्यमंत्री द्वारा पेश किया जा रहा है। मुख्यमंत्री ने कहा कि हम धान से इथेनॉल बनाने की मंजूरी देने के लिए केंद्र सरकार से निवेदन किया है।
10:46 AM
बजट : कार्यमंत्रणा समिति की बैठक
रायपुर । विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत की अध्यक्षता में आज यहां विधानसभा के मुख्य समिति कक्ष में कार्यमंत्रणा समिति की बैठक आयोजित की गई। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक, संसदीय कार्य मंत्री रविन्द्र चौबे सहित समिति के सदस्यगण उपस्थित थे।
10:41 AM
09:09 AM
कर्ज के बावजूद अर्थव्यवस्था स्वस्थ
राज्य पर कुल ऋण देयता जीएसडीपी का 21.68 प्रतिशत और ब्याज भुगतान राजस्व प्राप्तियों का 5.9 प्रतिशत है, जो सभी राज्यों से न्यूनतम है। इसी प्रकार कुल बजट में से कमिटेड व्यय मात्र 19.3 प्रतिशत है, जो की सभी राज्यों से न्यूनतम है।09:08 AM
छत्तीसगढ़ बजट – ये है प्रदेश का सकारात्मक पक्ष
भारतीय रिजर्व बैंक की वर्ष 2019-20 की रिपोर्ट के अनुसार विकासमूलक कार्यों में व्यय की दृष्टि से छत्तीसगढ़ देश में प्रथम स्थान पर है।
राज्य के कुल बजट में से 77.8 प्रतिशत व्यय विकासमूलक कार्यो पर किया जा रहा है।
46.1 प्रतिशत व्यय सामाजिक क्षेत्र पर किया जा रहा है, जो राष्ट्रीय औसत से अधिक है।
09:07 AM
पूंजीगत व्यय घट रहा, बढ़ रहा राजस्व व्यय
प्रदेश में पूंजीगत व्यय की तुलना में राजस्व व्यय में वृद्धि हुई है। अस्पताल, भवन, पुल आदि का निर्माण पूंजीगत व्यय की श्रेणी में आता है। वहीं, राजस्व व्यय वेतन, कर्ज भुगतान आदि पर किया जाने वाला खर्च राजस्व व्यय होता है। इसका अंदाजा पिछले सप्ताह चालू वित्तीय वर्ष के लिए पेश किए गए तीसरे अनुपूरक बजट से लाया जा सकता है। 1625 करोड़ स्र्पये के इस बजट में 1346 करोड़ राजस्व और 138 करोड़ स्र्पये पूंजीगत व्यय शामिल था।
09:07 AM
सिंचाई विकास के साथ ग्रामीण अर्थव्यवस्था
ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत करने में जुटी सरकार के लिए राज्य में सिंचाई सुविधा का विकास करना बेहद जरूरी होगा। इस बजट में सरकार सिंचाई की बड़ी परियोजनाओं की घोषणा कर सकती है। सूत्र बताते रहे हैं कि सरकार अगले पांच वर्ष में राज्य का सिंचिंत रकबा पांच से दस फीसद तक बढ़ाने की कोशिश कर सकती है।
09:06 AM
छत्तीसगढ़ में गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने वालों की संख्या लगभग 40 फीसद है। 37 फीसद से अधिक बच्चे कुपोषित और 41 फीसद से अधिक महिलाएं एनिमियां पीड़ित हैं। बजट का बड़ा हिस्सा सरकार को इन सेक्टरों को देना पड़ेगा।
09:05 AM
वित्तीय वर्ष 2020-2 1 का बजट आज बतौर वित्त मंत्री सीएम भूपेश बघेल विधानसभा में 11 बजे पेश करेंगे। कर्ज की वजह से बढ़ते आर्थिक बोझ के बीच गरीबी, कुपोषण और आदिवासी क्षेत्रों को विकास की दौड़ में शामिल करना सरकार के लिए बड़ी चुनौती है।