शिवपुरी। जिला अस्पताल में कोरोना से निपटने के लिए आईसोलेशन वार्ड और क्वारेंटों वार्ड तैयार किए हैं। मेडीकल कॉलेज की डीन डॉ इला गुजरिया ने इन वार्ड का दौरा किया और सभी आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिए। उन्होंने आईसोलेशन वार्ड तैयार करने में हो रही देरी को लेकर डॉ एमएल अग्रवाल से पूछताछ की। अग्रवाल ने कहा कि अब वे सिविल सर्जन नहीं रहे इसलिए देरी हुई है। जिस पर गुजरिया ने फटकार लगाई और कहा कि किसी भी दायित्व को निभाने में पद आडे नहीं आना चाहिए। यदि कोई मरीज आया तो क्या करोगे। जिस पर अग्रवाल ने यहां तक कह दिया कि रैफर कर देंगे। इस पर भी डीन ने नाराजगी जाहिर की और कहा कि बेहतर उपचार शिवपुरी में ही उपलब्ध कराया जाएगा। उन्होंने टीम को तैयार रहने के निर्देश् भी दिए।
डीन ने परखी व्यवस्थाएं