डिहुटा गांव में की गई भगवान शिव की स्थापना
बहोरीबंद । समीपस्थ गांव डिहुटा में आयोजित एक धार्मिक कार्यक्रम में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं पहुंच कर भगवान शिव का पूजन अर्चन किया। आयोजन समिति के गोविंद पटैल, रवि पटेल, मलखान पटेल ने बताया कि यहां पर भगवान शिव को स्थापित किया गया है। स्थापना से पूर्व रात्रि में भजन संध्या का भी आयोजन किया गया। सुबह भगवान की अर्चन कर स्थापना की गई। इसके बाद यहां विशाल भंडारे का आयोजन भी किया गया। इसमें क्षेत्र के लोग उपस्थित हुए। इस दौरान बड़े मलहरा विधायक प्रदुम्न सिंह लोधी की भी उपस्थिति भी रही।
क्षेत्र के नागरिकों में धूप सिंह पटेल, नरेंद्र परौहा, नंदू गुप्ता, श्याम सुंदर सैनी, राकेश पटैल, नारायण पटेल,, संतोष पटेल, पप्पू दुबे, राजा महाराज, महेंद्र दुबे, लाल सिंह पटेल, महेंद्र महतों सहित सैकड़ों की संख्या में लोग उपस्थित रहे।