दूसरे दिन भी नहीं लगा रीजनल मैनेजर का सुराग

दूसरे दिन भी नहीं लगा रीजनल मैनेजर का सुराग


कटनी / शुक्रवार को भी रीजनल अमित गायकवाड़ का सुराग नहीं लग सका। पुलिस शहर व उपनगरीय क्षेत्रों में लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद में लगी रही। मोबाइल कॉल डिटेल के आधार पर भी लापता रीजनल मैनेजर को तलाश करने का प्रयास किया जा रहा है। सीसीटीवी फुटेज में करीब 7 बजकर 30 मिनिट पर बुधवार को कार पीरबाबा की तरफ जाते हुए दिखी है। उसके बाद कार मंडी रोड कैसे पहुंची पुलिस इसकी तलाश कर रही है। परिजनों से भी इसी समय बात की गई है। इसके बाद से उनके दोनों फोन बंद आ रहे हैं। उनके बात किए गए नंबरों की भी कॉल डिटेल पुलिस ने निकलवा ली है। उस आधार पर भी मामले की जांच करने के प्रयास किए जा रहे हैं।


ये था मामला : कारोबार के सिलसिले में भोपाल से कटनी एक कंपनी के रीजनल मैनेजर रहस्यमय तरीके से गायब हो गए। रीजनल मैनेजर बुधवार को माधवनगर निवासी एक कारोबारी के यहां से भोपाल जाने के लिए निकले थे। इसके बाद आजतक भोपाल नहीं पहुंचे। जानकारी के अनुसार गुरुवार को ऑटो मोबाइल कंपनी के रीजनल मैनेजर गायकवाड़ की कार और कृषि उपज मंडी रोड पर स्थित एक साईं मंदिर के पास लावारिस हालत में खड़ी मिली। परिजनों को उन्होंने रात तक भोपाल पहुंचने की जानकारी दी थी। जब वह रात में भोपाल नहीं पहुंचे तो चिंतित परिजनों ने उनके नंबर पर उनकी तलाश शुरू की लेकिन उनके मोबाइल बंद मिले। माधवनगर थाना प्रभारी संजय दुबे ने बताया कि मामले में गुमसुदगी कायम कर ली गई है। तलाश जारी है।


Popular posts
कोरोनावायरस / अमेरिकन अंबेसी 87 पैसेंजर को लेकर गया विशेष विमान, फ्लाइट चंडीगढ़ से दिल्ली रवाना
Image
ट्रेनों को चलाने पर 11 से 13 अप्रैल के बीच अंतिम निर्णय / क्योंकि रेलवे को डर घर पहुंचने की जल्दी में अलग-अलग शहरों में फंसे यात्रियों की एक साथ उमड़ सकती है भीड़
Image
कोरोना देश में LIVE / अब तक 6 हजार 245 केस: महाराष्ट्र में 162, गुजरात में 55 नए मरीज मिले; दिल्ली में 2 महिला डॉक्टरों से मारपीट करने वाला पड़ोसी गिरफ्तार
Image
जिला अस्पताल में कोरोना का पहला सेंपल लिया, दुबई से लौटे दीपक नजरबंद
कोविड-19 से लड़ने के लिए तैयार रेलवे / कोरोना से बचाव के लिए प्रदेश में तैयार होंगे 266 आइसोलेशन कोच, जयपुर में 12 कोच तैयार
Image