एमपी बोर्ड की परीक्षाएं शुरू, पहले दिन नहीं बना कोई नकल प्रकरण
कटनी । एमपी बोर्ड की परीक्षाएं 2 मार्च से शुरू हो गईं। पहले दिन कोई नकल प्रकरण नहीं बना। इस दौरान जिले भर में शांति पूर्ण ढंग से परीक्षा आयोजित हुई। 12 वीं में हिंदी के पेपर के साथ परीक्षा की शुरुआत हुई। पहला प्रश्नपत्र छात्र-छात्राओं को अधिक कठिन नहीं लगा। इसलिए उनके चेहरे पर खुशी देखी गई।
परीक्षा सुबह की पाली में आयोजित की गईं है। सोमवार सुबह से ही केंद्रों पर छात्रों की भीड़ देखी जा रही थी। छात्र-छात्राओं के साथ उनके परिजन भी पहुंचे थे। वे बाहर परीक्षा समाप्त होने का इंतजार करते दिखे। जिला शिक्षा कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार कुल 12 हजार 131 छात्र-छात्राएं परीक्षा के लिए पंजीकृत हुए थे लेकिन 11 हजार 934 छात्र ही परीक्षा देने पहुंचे। परीक्षाओं के लिए कुल 99 केंद्र बनाए गए हैं। इनमें से 83 केंद्रों में परीक्षा हुई। कोई भी नकल प्रकरण नहीं बना। आज संस्कृत के पेपर के साथ हाईस्कूल की परीक्षा शुरू होगी।