शिवपुरी। करैरा थाना क्षेत्र के तहत साहू मंदिर के पास रहने वाले युवक के खाते से डेढ़ लाख रुपए से अधिक निकल गए। युवक ने बताया कि उसका किसी ने एटीएम कार्ड बदल लिया और यह राशि निकाल ली। मामले में पुलिस को फरियादी ने शिकायत दर्ज करवाई है। प्रेमनारायण अहिरवार पुत्र रम्मू अहिरवार निवासी साहू मंदिर के पास ने बताया कि 14 मार्च को शाम के समय वह काली माता मंदिर के पास लगे एटीएम से रुपए निकालने के लिए गए हुए थे, जहां किसी व्यक्ति ने उनका एटीएम बदल लिया, जिसका उन्हें पता नहीं चल सका। इसके बाद जब वह घर आए तो मोबाइल पर 1 लाख 58 हजार 42 रुपए निकाले जाने का मैसेज आया। मामले में पुलिस ने फरियादी की शिकायत पर केस दर्ज कर आरोपित की तलाश शुरू कर दी है।
एटीएम बदलकर खाते से डेढ़ लाख रुपए कर दिए पार