गायत्री शक्तिपीठ में कर्मकांड और संगीत प्रशिक्षण चार से
रायपुर । गायत्री शक्तिपीठ समता कॉलोनी में कर्मकांड और भक्तिमय संगीत का प्रशिक्षण चार मार्च से दिया जाएगा। पांच दिवसीय प्रशिक्षण में रायपुर के अलावा धरसींवा, अभनपुर से भी प्रशिक्षणार्थी शामिल होंगे।
प्रशिक्षण के दौरान प्रशिक्षणार्थियों और प्रशिक्षण देने वाले आचार्यों के लिए गायत्री शक्तिपीठ में ठहरने, नाश्ता, भोजन की व्यवस्था की जाएगी। प्रशिक्षण के बाद प्रमाण पत्र दिए जाएंगे। इस तरह का प्रशिक्षण शांतिकुंज हरिद्वार में सात और 15 दिनों का दिया जाता है।
शीतल जल सेवा का शुभारंभ
साधक परिवार के नेतृत्व में 12 साल से शीतल जल की सेवा प्रदान की जा रही है। इस साल गर्मी का मौसम शुरू होने से पहले ही सोमवार को ग्राम फुंडहर में प्रथम शीतल जल सेवा का शुभारंभ किया गया। इस मौके पर पूर्व पार्षद लीलाधर चंद्राकर, गिरीश साहू, रामनारायण साहू, सीताराम सोनी, हरेश गोविंदानी, देवीप्रसाद बर्मन, गरीबदास साहू, पीयूष वैष्णव, डी.नारायण राव, राधेश्याम निर्मलकर, सुनील अरोरा, प्रदीप साहू, गोविंद साहू, महेश साहू, डॉ.संपत पटेल, हरि साहू, पार्षद नानू ठाकुर आदि मौजू थे।