इंदौर में सबसे बड़ा भंडारा, 10 लाख लोग ग्रहण करेंगे प्रसाद

इंदौर में सबसे बड़ा भंडारा, 10 लाख लोग ग्रहण करेंगे प्रसाद


 इंदौर । पितृ पर्वत पर रविवार को दस हजार से अधिक लोग पहुंचे। परिवार के साथ आए लोगों ने भगवान हनुमान के साथ सेल्फी भी ली। 3 मार्च को इंदौर शहर में दस स्थानों पर विशाल भंडारे का आयोजन किया जाएगा। जिसके लिए मिठाई बनाने का काम रविवार से ही शुरू हो गया। बड़े बड़े तपेलों में चाशनी व मिठाई बनाने का काम किया जा रहा है। भोजन बनाने मध्य प्रदेश के अलावा, गुजरात, महाराष्ट्र से भी हलवाई आए हैं। कचरा निष्पादन के लिए भी व्यवस्था की गई है। प्रसाद ग्रहण करने वाले भक्तों को खुद पत्तल उठानी होगी। माना जा रहा है इस भंडारे में करीब 10 लाख लोग प्रसाद ग्रहण करेंगे। गौरतलब है कि पितृ पर्वत पर पितरेश्वर हनुमान ही 66 फीट ऊंची मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा होने के बाद इस भंडारे का आयोजन किया जा रहा है। इस मूर्ति का निर्माण 125 कारीगरों द्वारा किया गया है। जानकारी के मुताबिक इसके 264 अलग-अलग हिस्सों में बनाया गया था। इन्हें जोड़ने में ही करीब 2 वर्ष का समय लग गया। हनुमान जी की गदा ही 45 फीट है और मूर्ति का वजन 108 टन है।



इन स्थानों पर होगा विशाल भंडारा


हंसदास मठ, नृसिंह वाटिका, व्यास बगीची, एचपी गोदाम के पास सामुदायिक परिसर, मेहंदी परिसर, पंचशील नगर, बिजासन मंदिर, गोम्मटगिरि, गांधी नगर, पितरेश्वर हनुमान मंदिर।


10 स्थानों पर होगा नगर भोज


50 ट्रैक्टरों से पहुंचाया जाएगा भोजन



500 ठेलों से परोसेंगे खाना


500 लोग संभालेंगे व्यवस्था


1000 क्विंटल आटा लगेगा


2000 डिब्बे घी में बनेगा भोजन


500 क्विंटल बेसन लगेगा


Popular posts
कोरोनावायरस / अमेरिकन अंबेसी 87 पैसेंजर को लेकर गया विशेष विमान, फ्लाइट चंडीगढ़ से दिल्ली रवाना
Image
ट्रेनों को चलाने पर 11 से 13 अप्रैल के बीच अंतिम निर्णय / क्योंकि रेलवे को डर घर पहुंचने की जल्दी में अलग-अलग शहरों में फंसे यात्रियों की एक साथ उमड़ सकती है भीड़
Image
कोरोना देश में LIVE / अब तक 6 हजार 245 केस: महाराष्ट्र में 162, गुजरात में 55 नए मरीज मिले; दिल्ली में 2 महिला डॉक्टरों से मारपीट करने वाला पड़ोसी गिरफ्तार
Image
जिला अस्पताल में कोरोना का पहला सेंपल लिया, दुबई से लौटे दीपक नजरबंद
कोविड-19 से लड़ने के लिए तैयार रेलवे / कोरोना से बचाव के लिए प्रदेश में तैयार होंगे 266 आइसोलेशन कोच, जयपुर में 12 कोच तैयार
Image