जीतू सोनी के बेटे प्रणय को मिली अग्रिम जमानत
इंदौर । गैस एजेंसी संचालक से धोखाधड़ी के मामले में जीतू सोनी के बेटे प्रणय सोनी को सेशन कोर्ट से अग्रिम जमानत मिल गई। मामला सदर बाजार पुलिस थाने का है। तिलक पथ पर गैस एजेंसी चलाने वाले देवेंद्रसिंह मिश्रा ने शिकायत की थी कि आरोपित जीतू सोनी और प्रणय ने उससे एक लाख 94 हजार रुपए की गैस की टंकियां लीं, लेकिन भुगतान नहीं किया। जब उसने पैसे की मांग की तो आरोपित उसे धमकाने लगे। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए जीतू और प्रणय के खिलाफ केस दर्ज कर लिया था। एडवोकेट अश्विन अध्यारू ने बताया कि सोमवार को सेशन कोर्ट ने प्रणय को अग्रिम जमानत दे दी। गौरतलब है कि इसके पहले भी कोर्ट प्रणय को सेंट्रल कोतवाली थाने में दर्ज दो मामले में अग्रिम जमानत दे चुकी है।