झांसी की लेडी डॉक्टर की कोरोना रिपोर्ट आई निगेटिव

बामौरकलां। झांसी में एक नर्सिंग होम संचालित करने वाली डॉक्टर नीरजा कपूर के परिवार का कोरोना स्क्रीनिंग किया गया। जिसकी रिपोर्ट निगेटिव आई है, लेकिन शनिवार की सुबह झांसी से लगे बामौरकलां में किसी ने अफवाह फैला दी कि डॉ. कपूर का क्लीनिक सील कर दिया है और उनके परिजनों को कोरोना पॉजीटिव पाया है। जिसके बाद लोग कलेक्टर और एसपी को भी लोग फोन लगाने लगे। तभी 11 बजे सोशल साइट पर डॉ. कपूर की निगेटिव रिपोर्ट वायरल हुई। जिसके बाद पुष्टि हुई कि रिपोर्ट निगेटिव है। तब जाकर लोगों ने राहत की सांस ली। लेकिन उस परिवार का स्क्रीनिंग किया गया। जिसके सदस्य डॉ. कपूर को दिखाने झांसी गए थे। दरअसल सुरेन्द्र जैन के परिवार की महिलाएं डॉक्टर को दिखाकर आई थीं। यहां स्वास्थ्य महकमें के नारायण बमनिया जैन के घर पहुंचे और स्क्रीनिंग करने के बाद उन्हें 15 दिन तक सचेत रहने की चेतावनी दी है। हालांकि प्राथमिक रूप से उन्हें किसी तरह के कोई लक्षण नहीं दिखाई दिए।


Popular posts
कोरोनावायरस / अमेरिकन अंबेसी 87 पैसेंजर को लेकर गया विशेष विमान, फ्लाइट चंडीगढ़ से दिल्ली रवाना
Image
ट्रेनों को चलाने पर 11 से 13 अप्रैल के बीच अंतिम निर्णय / क्योंकि रेलवे को डर घर पहुंचने की जल्दी में अलग-अलग शहरों में फंसे यात्रियों की एक साथ उमड़ सकती है भीड़
Image
कोरोना देश में LIVE / अब तक 6 हजार 245 केस: महाराष्ट्र में 162, गुजरात में 55 नए मरीज मिले; दिल्ली में 2 महिला डॉक्टरों से मारपीट करने वाला पड़ोसी गिरफ्तार
Image
जिला अस्पताल में कोरोना का पहला सेंपल लिया, दुबई से लौटे दीपक नजरबंद
कोविड-19 से लड़ने के लिए तैयार रेलवे / कोरोना से बचाव के लिए प्रदेश में तैयार होंगे 266 आइसोलेशन कोच, जयपुर में 12 कोच तैयार
Image