झीरम हमले में जान गंवाने वाले कांग्रेस नेताओं की स्मृति में नवा रायपुर में बनेगा शहीद स्मारक
रायपुर। झीरम घाटी नक्सली हमले में जान गंवाने वाले कांग्रेस नेताओं की याद में नवा रायपुर में शहीद स्मारक बनाया जाएगा। बजट में इसका प्रावधान किया गया है। बता दें कि 25 मई 2013 को बस्तर के झीरम घाटी में नक्सलियों ने कांग्रेस की परिवर्तन यात्रा पर ताबड़तोड़ हमला कर 29 नेताओं को मौत के घाट उतारा था। इस हमले में कांग्रेस के तत्कालीन प्रदेश अध्यक्ष नंदकुमार पटेल, पूर्व केंद्रीय मंत्री विद्याचरण शुक्ल, पूर्व मंत्री महेंद्र कर्मा, पूर्व विधायक उदय मुदलियार समेत कई वरिष्ठ नेताओं की जान गई, कांग्रेस का शीर्ष नेतृत्व ही खत्म हो गया था।
शहीद स्मारक से जुड़ी रहेंगी यादें
बजट में घोषणा के बाद जगह की तलाश कर जल्द ही निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा। शहीद स्मारक में नक्सली हमले में मारे गए कांग्रेस के नेताओं की मूर्तियां स्थापित की जाएंगी। साथ ही उनसे जुड़ी सारी जानकारी उपलब्ध रहेगी।