कटनी जिले की ग्राम पंचायतों के सरपंच पद और वार्डों का आरक्षण संपन्न
कटनी। जिले की समस्त ग्राम पंचायत के वार्डों एवं सरपंच पद के आरक्षण की कार्रवाई सोमवार को जनपद पंचायत मुख्यालय पर की गई। अपर कलेक्टर जयेंद्र कुमार विजयवात ने बताया कि जिले में निर्धारित कार्यक्रम अनुसार अनुविभागीय अधिकारी राजस्व अपने जनपद क्षेत्र की पंचायतों में ग्राम पंचायत सरपंच पद और वार्डों के आरक्षण की प्रक्रिया संपन्न कराई। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी जगदीश चंद्र गोमे ने बताया कि आरक्षण प्रक्रिया में संलग्न सभी अधिकारी, कर्मचारी निर्धारित दिशा-निर्देशों के अनुसार निष्पक्ष और निर्भीक, गंभीरतापूर्वक कार्रवाई संपन्न कराई। आरक्षण प्रक्रिया की वीडियोग्राफी कराई गई।
अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी गौरव पुष्प ने त्रिस्तरीय पंचायत के वार्डों और सरपंच पदों की आरक्षण प्रक्रिया की जानकारी में बताया कि जनसंख्या के प्रतिशत के अवरोही क्रम में अजा और अजजा के वार्डों का आरक्षण किया गया। अजा और अजजा दोनों का यदि 50 प्रतिशत से कम आरक्षण है, तो 25 प्रतिशत आरक्षण अन्य पिछड़ा वर्ग का किया गया। महिलाओं के लिए कम से कम 50 प्रतिशत आरक्षण का ध्यान रखा गया। सरपंच और जनपद अध्यक्ष पद के आरक्षण में चयन लॉटरी पद्धति से और वार्डों का आरक्षण जनसंख्या के आधार पर किया गया।
74 ग्राम पंचायतों में आरक्षण
जनपद पंचायत ढीमरखेड़ा में आज अनुविभागीय अधिकारी राजस्व की उपस्थिति में जनपद क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली 74 ग्राम पंचायतों में सरपंच पदों के आरक्षण की प्रक्रिया संपन्न कराई गई। इस दौरान बड़ी संख्या में सभी ग्राम पंचायतों से सरपंच का चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों की मौजूदगी रही। राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार त्रिस्तरीय पंचायत राज अधिनियम के प्रावधानों के अनुसार 50 फीसद महिलाओं के लिए आरक्षित किए गए। अनुविभागीय अधिकारी राजस्व के निर्देश पर आरक्षण की प्रक्रिया शुरू हुई और लॉटरी के माध्यम से सभी 74 ग्राम पंचायतों में सरपंच पदों का आरक्षण किया गया।
अनुसूचित जाति बिजुआ, ढीमरखेड़ा, मंगेली, घाना,कोठी, सागौना, गूड़ा, बरही अनुसूचितजन जाति कचनारी,पाली, खदवारा, दादर सिहुडी, बम्हनी, भटगवां, पिपरिया सहलावन, मढ़ाना, धरवारा, भूला,कनौजा, आमाझाल, देवरी मारवाड़ी,अतरिया, कटारिया,भमका,सैलारपुर, खमतरा,टोला, पौंड़ी खुर्द, बरेली बार,महनेर, पचपेढ़ी,गौरा,पिछड़ा वर्ग कछारगाव बड़ा, पौनिया, महगवां, गोपालपुर, पिंडरई, झिन्ना पिपरिया,घुघरा, इमलिया, सिमरिया,सिलौडी,इटौली, बरेली रामपुर,मुरवारी, देवरी पाठक, बरौदा, पडरभटा, देवरी बिछिया, जिर्री, अनारक्षित वर्ग के लिए सनकुई, ठिर्री, बांध, खम्हारिया, घुघरी, देवरी मंगेला, पिपरिया शुक्ल, हल्का,नेगई,सरसवाही, दशरमन,पौं़ड़ीकला,परसेल,हरदी,उमारियापान, पहरुआ, लालपुर, बरहटा,अंतर्वेद, कछारगांव छोटा, खाम्हा हैं। ढीमरखेड़ा में ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि आरक्षण की प्रक्रिया के दौरान पहले पंच के आऱक्षण की प्रक्रिया होनी चाहिए लेकिन यहां पर पहले सरपंच पद का आरक्षण किया गया।