खाद्य सुरक्षा अधिकारियों ने की 4 प्रतिष्ठानों पर कार्रवाई
कटनी। खाद्य सुरक्षा अधिकारियों ने देवरा कलां और विजयराघवगढ़ में 4 प्रतिष्ठानों का निरीक्षण कर 4 खाद्य पदार्थो का नमूने लिए गए। विजयराघवगढ़ स्थित दिनेश किराना से तुअर दाल व शक्कर, मेसर्स लल्लूलाल सुशील कुमार से डायमंड ब्रांड पान चटनी व खड़ा धनिया के नमूने लिए गए। निरीक्षण के दौरान रोहित स्वीट्स पर खुले पात्रों में खाद्य पदार्थों को रखने, फर्श और दीवारों में गंदगी पाए जाने पर सुधार सूचना जारी किया गया । देवरा कला स्थित असाटी होटल पर अव्यवस्था व गंदगी होने पर आवश्यक सुधार करने के लिए सुधार सूचना जारी किया गया । उक्त प्रतिष्ठान पर खाद्य पंजीयन बिना खाद्य कारोबार होना पाये जाने के कारण खाद्य सुरक्षा और मानक अधिनियम, 2006 की धारा 31(2) के अंतर्गत प्रकरण माननीय न्याय-निर्णायक अधिकारी के समक्ष प्रस्तुत किया जाएगा ।