ख्वाजा गरीब नवाज को चादर पेशकर मांगी छत्तीसगढ़ की खुशहाली
रायपुर । देश के प्रसिद्ध अजमेर, राजस्थान के सूफी संत ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती का 808वां उर्स पाक शानोशौकत से मनाया जा रहा है। ख्वाजा की दरगाह में देशभर से श्रद्धालु हाजिरी देने पहुंच रहे हैं। छत्तीसगढ़ से भी अनेक श्रद्धालुओं का जत्था अजमेर रवाना हुआ है।
छत्तीसगढ़ राज्य हज कमेटी के अध्यक्ष मो.असलम खान ने भी श्रद्धालुओं के साथ ख्वाजा गरीब नवाज की दरगाह में चादर पेश करके छत्तीसगढ़ में अमन, शांति, भाईचारा एवं खुशहाली की दुआ मांगी। इस मौके पर शामिल जायरिनों में अब्दुल कय्यूम, अब्दुल युसूफ, मो. ईमरान, आबिद हसन, अशरफ, इरफान मलिक, कासिफ सहित अनेक श्रद्धालु शामिल थे।