पिछोर। क्षेत्र के अंतर्गत हजारों किसानों ने गेहूं की फसल को शासन के समर्थन मूल्य पर बेचा था, ताकि उन्हें 160 रुपए का बोनस प्रशासन से मिल सके। लेकिन गेहूं की फसल बेचे दस महीने हो गए, पर अभी तक बोनस नहीं मिल पाया है। किसान बैंकों के चक्कर काट रहे हैं, लेकिन खातों में अभी तक रकम नहीं आ सकी है। यही हाल पीएम सम्मान निधि योजना का है। इसके 12 महीने बीत जाने के बाद भी किसानों को पीएम सम्मान निधि नहीं मिल पा रही है। किसान सूरज सिंह यादव ने बताया कि उसने आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में आवेदन दिया था फिर भी सम्मान निधि नहीं मिल सकी।
किसानों को बोनस का इंतजार