भितरवार। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भितरवार में कोरोनावायरस पर जागरूकता को लेकर एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ. यशवंत शर्मा की अध्यक्षता में किया गया। गुरुवार को सामुदायिक अस्पताल परिसर में खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ. यशवंत शर्मा की अध्यक्षता में आयोजित प्रशिक्षण में उपस्थित आशा सहयोगिनियों को उक्त आपदा से निपटने के बारे में विस्तार से बताते हुए कहा कि कोरोना वायरस से आतंकित होने की जरूरत नहीं है। यह एक विषाणु से होता है जो कि किसी ना किसी जीव का सहारा लेकर फैलता है। इसलिए जरूरी है कि हम अपने इम्यून सिस्टम को खानपान के माध्यम से मजबूत रखें और साफ-सफाई पर विशेष ध्यान रखें। इसके लिए जरूरी है कि बार-बार साबुन से हाथ धोते रहें, ताकि विषाणु आप पर हावी ना हो सकें।
कोरोना वायरस आपदा से निपटने के लिए तैयार रहें : बीएमओ