कृषि विभाग के दो अधिकारी सात दिन के लिए अवैतनिक
कटनी। उप संचालक किसान कल्याण तथा कृषि विकास एके राठौर ने विजयराघवगढ़ विकासखंड के दो ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारियों को सात दिनों के लिए अवैतनिक कर दिया है। खरीफ रबी वर्ष 2019-20 में वितरित बीजों की लाभान्वित किसानों की सूची व कृषक अंश राशि निर्धारित समयावधि में उपलब्ध नहीं कराने पर यह कार्रवाई की गई है। उप संचालक कृषि ने विजयराघवगढ़ विकासखंड के ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी पीएल सोनी और डीके तिवारी को 20 फरवरी से 26 फरवरी 2020 तक सात दिनों के लिए अवैतनिक करने के आदेश जारी कर दिए हैं।
समर्थन मूल्य पर गेहूं उपार्जन के लिए पंजीयन अब 2 मार्च तक
कटनी। खाद्य नागरिक आपूर्ति व उपभोक्ता संरक्षण संचालनालय द्वारा रबी विपणन वर्ष 2020-21 के लिए समर्थन मूल्य पर गेहूं उपार्जन के लिये किसानों की पंजीयन तिथि 28 फरवरी से बढ़ाकर 2 मार्च 2020 कर दी है। इस संबंध में आवश्यक निर्देश प्रदेश के समस्त कलेक्टर्स को जारी करते हुए किसानों से निर्धारित समयावधि में पंजीयन कराने के लिए कहा गया है।
खाद्य विभाग की समीक्षा बैठक आज
कटनी। शनिवार को सुबह 11 बजे से कलेक्टर शशिभूषण सिंह की अध्यक्षता में खाद्य विभाग सहित अन्य संबंधित विभागों की समीक्षा बैठक का आयोजन होगा। यह बैठक कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित होगी। इसमें नागरिक आपूर्ति निगम, खाद्य सहकारिता, मार्कफेड, वेयर हॉउस, सीसीबी और नापतौल विभाग के जिला विभाग प्रमुख अधिकारी उपस्थित रहेंगे। संबंधित विभागीय अधिकारियों को आवश्यक जानकारी सहित बैठक में अनिवार्य रुप से उपस्थित रहने के लिए कहा गया है।
प्राइवेट स्कूलों के मान्यता आवेदन की अंतिम तिथि 15 मार्च तक
कटनी। प्रदेश में संचालित प्राइवेट स्कूलों की नवीन मान्यता व मान्यता नवीनीकरण के लिए मोबाइल एप से आवेदन करने की अंतिम तिथि 17 फरवरी से बढ़ाकर 15 मार्च कर दी गई है। संशोधित समय सारणी के अनुसार प्राइवेट स्कूल, नवीन मान्यता वाले अथवा जिन स्कूलों की पूर्व मान्यता शीघ्र समाप्त हो रही हैं। वे मान्यता नवीनीकरण के लिए मोबाइल एप से आवेदन कर सकेंगे। आवेदन प्राप्त होने के बाद संबंधित विकासखंड स्रोत केंद्र समन्वयक द्वारा स्कूलों का भौतिक सत्यापन कर ऑनलाइन निरीक्षण रिपोर्ट जिला शिक्षा अधिकारी को भेजी जाएगी। जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा प्राप्त मान्यता आवेदनों का अंतिम निराकरण किया जाएगा।अशासकीय विद्यालयों की मान्यता के लिए मोबाइल एप के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन करने की व्यवस्था इसी सत्र 2020-21 से प्रारंभ की गई है। इस एप के माध्यम से प्राइवेट स्कूल स्वयं अपने मोबाइल से आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए उन्हें किसी भी कार्यालय अथवा कियोस्क पर नहीं जाना होगा। मोबाइल एप के माध्यम से अशासकीय विद्यालयों की मान्यता प्रक्रिया सहज व साक्ष्य आधारित है। नवीन प्रक्रिया में स्कूलों को कोई तकनीकी समस्या न हो व प्राइवेट स्कूल सुगमता से आवेदन कर सकें। इस दृष्टि से संचालक राज्य शिक्षा केंद्र ने संशोधन किए हैं। संचालक ने सभी जिला कलेक्टर्स को इस बारे में पत्र भेजकर सहयोग की अपेक्षा की है।
महिलाओं को शराब के ऑउटलेट के लिए कोई प्रस्ताव विचाराधीन नहीं
कटनी। वाणिज्यिक कर मंत्री बृजेंद्र सिंह राठौर ने बताया है कि प्रदेश में महिलाओं को शराब के नए आउटलेट खोलने की अनुमति दिए जाने की कोई योजना नहीं है। श्री राठौर ने कहा कि वर्तमान में मध्यप्रदेश सरकार के पास ऐसी कोई नीति अथवा प्रस्ताव विचाराधीन नहीं है।
21 पंचों का चयन करेंगे मतदाता
कटनी। श्री गहोई समाज कटनी की सर्वोच्च संस्था श्री गहोई वैश्य पंच परिषद के चुनाव अप्रैल माह के द्वितीय सप्ताह में आयोजित किए जा रहे हैं। इसमें शहर के स्वाजातीय बंधुओं के निवासरत परिवार के बालिग मुखिया मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे। परिषद में 21 पंचों का चयन आम मतदाताओं द्वारा किया जाएगा। इसमें 50 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले गहोई बंधु और जिनका नाम मतदाता सूची में अंकित हो वे ही चुनाव लड़ सकेंगे। इस संबंध में मतदाता सूची 1 मार्च से कार्यालय में उपलब्ध रहेगी। इसका अवलोकन किया जा सकता है। इस बीच मतदाता अपने नामों का प्रमाणीकरण करलें। सभी सामाजिक बंधुओं से आग्रह किया गया है कि इस कार्य में सहयोग कर अपनी सहभागिता प्रदान करें।