शिवपुरी। भौंती थाना क्षेत्र के तहत आने वाले ग्राम बमेरा में एक महिला की कुएं में गिरने से मौत हो गई। चंदा पत्नी हरीराम जाटव निवासी ग्राम बमेरा 20 मार्च को दोपहर के समय ग्राम बमेरा के कुएं में गिर गई। मामले की जानकारी जब महिला के पति हरीराम को लगी तो सूचना पुलिस को दी गई। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और लाश को पानी से बाहर निकलवाकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। महिला कुएं में कैसे गिरी इसका पता नहीं चल सका है। मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर विवेचना शुरू कर दी है।
कुएं में डूबने से महिला की मौत