कुष्ठ विकृति बचाव शिविर का हुआ आयोजन
उमरियापान । राष्ट्रीय कुष्ठ उन्मूलन कार्यक्रम के तहत गुरुवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र उमरियापान में कुष्ठ विकृति बचाव शिविर का आयोजन किया गया। इसमें चयनित 20 मरीजों की जांच की गई। जिला कुष्ठ अधिकारी डॉ. आरके आठ्या के मार्गदर्शन में शरद सिंह बघेल व जेके शुक्ला ने मरीजों की जांच की। इस दौरान रोग से पीड़ित मरीजों का जल तेल उपचार भी किया गया। पीड़ित मरीजों को बचाव के तरीके बताए गए। साथ ही कुष्ठ रोग के प्रति जागरूक भी किया गया। शिविर में बीएमओ डॉ. राजेश केवट, डॉ. अजय सोनी, डॉ. हेमंत हल्दकार, प्रकाश हल्दकार, संजय द्विवेदी, रजनीश विश्वकर्मा, मनोज पसारे आदि की मौजूदगी रही।