लापरवाही बरतने पर डेढ़ दर्जन बीएलओ को कारण बताओ नोटिस जारी

भितरवार। गुरुवार को निर्वाचन शाखा भितरवार में विकासखंड भितरवार के अंतर्गत आने वाले विभिन्न मतदान केंद्रों के बूथ लेवल अधिकारियों की बैठक भितरवार एसडीएम द्वारा ली गई। इसमें राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा मतदाता सूचियों में ब्लैक एंड व्हाइट फोटो से कलर फोटो में तब्दील करने के कार्य की जिम्मेदारी सौंपी गई। इसमें लापरवाही बरतने वाले डेढ़ दर्जन से अधिक बूथ लेवल अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी कर 3 दिन में जवाब मांगा गया। वहीं मतदाता सूचियों का क्षेत्र कार्य एक सप्ताह में पूर्ण करने के निर्देश दिए गए। साथ ही सभी बूथ लेवल अधिकारियों को ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को कोरोना वायरस से बचने के बारे में भी जन जागरूक करने के लिए निर्देशित किया गया। गुरुवार की दोपहर भितरवार एसडीएम केके सिंह गौर द्वारा राज्य निर्वाचन एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ग्वालियर कौशलेंद्र विक्रम सिंह से प्राप्त निर्देशों के आधार पर भितरवार विधानसभा क्षेत्र के भितरवार सेक्टर के अंतर्गत आने वाले विभिन्न मतदान केंद्रों के बूथ लेवल अधिकारियों की समीक्षा बैठक आयोजित की। इसमें श्री गौर ने समीक्षा करते हुए पाया कि मतदान केंद्रों के बूथ लेवल अधिकारियों द्वारा विधानसभा और लोकसभा की मतदाता सूचियों में ब्लैक एंड व्हाइट फोटो वाले मतदाताओं के रंगीन फोटो से प्रतिस्थापित करने के कार्य में लापरवाही बरती गई है। इसके चलते सभी पोलिंग बूथ मतदान अधिकारियों को तीन दिन में जवाब देने के लिए कारण बताओ नोटिस जारी किया गया। वहीं अन्य मतदान अधिकारियों को शेष कार्य सात दिवस में पूर्ण करने के निर्देश दिए गए।


 

जो लापरवाही बरतेगा उसके खिलाफ होगी कार्रवाई


साथ ही श्री गौर ने सभी मतदान केंद्र के बूथ अधिकारियों को हिदायत देते हुए कहा कि निर्वाचन संबंधी किसी भी कार्य में कोई लापरवाही बरतेगा तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। इसीलिए निर्वाचन का कार्य जो निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित कार्यक्रम अनुसार दिया गया है। उसे पूरी निष्ठा और ईमानदारी के साथ समय-सीमा में पूर्ण करें। वहीं श्री गौर ने विश्व के अंदर फैली नोबेल कोरोना की बीमारी को भारत सरकार द्वारा भी आपदा घोषित किया गया है। जिसके चलते पूरे देश में अलर्ट घोषित किया गया है। इस अवसर पर प्रमुख रूप से भितरवार निर्वाचन शाखा प्रभारी मुन्ना सिंह चौहान सहित कई अधिकारी कर्मचारी भी उपस्थित रहे।


Popular posts
कोरोनावायरस / अमेरिकन अंबेसी 87 पैसेंजर को लेकर गया विशेष विमान, फ्लाइट चंडीगढ़ से दिल्ली रवाना
Image
ट्रेनों को चलाने पर 11 से 13 अप्रैल के बीच अंतिम निर्णय / क्योंकि रेलवे को डर घर पहुंचने की जल्दी में अलग-अलग शहरों में फंसे यात्रियों की एक साथ उमड़ सकती है भीड़
Image
कोरोना देश में LIVE / अब तक 6 हजार 245 केस: महाराष्ट्र में 162, गुजरात में 55 नए मरीज मिले; दिल्ली में 2 महिला डॉक्टरों से मारपीट करने वाला पड़ोसी गिरफ्तार
Image
जिला अस्पताल में कोरोना का पहला सेंपल लिया, दुबई से लौटे दीपक नजरबंद
कोविड-19 से लड़ने के लिए तैयार रेलवे / कोरोना से बचाव के लिए प्रदेश में तैयार होंगे 266 आइसोलेशन कोच, जयपुर में 12 कोच तैयार
Image