मां-बेटे की जोड़ी के साथ नानी-नाती की जोड़ी ने भी की वॉक

मां-बेटे की जोड़ी के साथ नानी-नाती की जोड़ी ने भी की वॉक


इंदौर । कोई इतना फ्रैंडली कि बच्चे भी उसके साथ खेलते नजर आए तो कोई इतना गुस्सैल कि लगातार उसे बांधे रखने की जरूरत। हर किसी की अपनी खूबी और अदा। रविवार को राऊ बायपास स्थित एक होटल में डॉग शो हुआ। इसमें 35 से अधिक नस्लों के 170 से ज्यादा डॉग्स को लेकर उनके ऑनर पहुंचे। सबसे छोटा चिहुआहुआ भी था तो खिलौने की तरह नजर आने वाला टॉय पूडल भी था। बात अगर ब्रीड्स की करें तो सायनामाइड, रॉटवीलर, साइबेरियन हस्की, मिनियेचर पॉमेरियन, पिडबुल, गोल्डन रिट्रीवर, लेब्राडोर सहित कई ब्रीड्स के डॉग शो में शामिल हुए थे।


पेट लवर्स एसोसिएशन द्वारा आयोजित इस शो में आए हर डॉग की अपनी कहानी और खूबी थी। इंशा लीला रमानी 8 माह के सुल्तान को लेकर आईं तो प्रिया मल्होत्रा 5 साल की मिस्टी के साथ आईं। मिस्टी रिश्ते में सुल्तान की नानी है और ये दोनों हमेशा साथ ही रहते हैं। शो में इस तिब्बत ब्रीड ल्हासा एप्सो ब्रीड की नानी और नाती की जोड़ी खासी दिलचस्प रही। इन्हीं की तरह मां-बेटे की जोड़ी भी यहां दिखी। डॉ. पवन गुप्ता टॉय पुडल ब्रीड के दो डॉग लेकर आए थे। एक बेला नाम की 5 वर्षीय फिमेल डॉग है और दूसरा उसका बेटा बार्नी है जो कि 3 साल का है। डॉ. गुप्ता बताते हैं कि ये दोनों टॉय पूडल एकदम खिलौने की तरह हैं। ये शांत स्वभाव और इंसानों से दोस्ती करने वाले। इन्हें इंसानों के बीच रहना ही पसंद है और घर में पाले जाने के लिए बिल्कुल मुनासिब डॉग हैं।



सबसे छोटा अग्रेसिव तो दूसरा बहुत शांत


हितिषा भंडारी के हाथों में मैक्सिकन डॉग चिहुआहुआ था। शो का यह सबसे छोटा डॉग जरूर था, लेकिन स्वभाव से बहुत गुस्सैल था। 30 दिन की उम्र से हितिषा के साथ रह रहा स्कूबी नाम का ये चिहुआहुआ आज 6 साल का हो गया है। स्कूबा के आकार से जहां उसके गुस्से का अंदाजा नहीं लगाया जा सकता था, उसी तरह जहीर मिर्जा के डॉग सुल्तान को देखकर भी उसके स्वाभाव की परख नहीं की जा सकती थी। जहीर बताते हैं कि साढ़े तीन साल का यह लंबा-चौड़ा डॉग बहुत शांत रहने वाला है, जो आसानी से किसी से भी दोस्ती कर लेता है।



इस आधार पर हुआ चयन


इस डॉग शो में डॉग की सेहत, ग्रूमिंग, बर्ताव और अनुशासन के आधार पर विजेताओं का चयन किया गया। शो के निर्णायक फेज मोहम्मद व कमलेश कुमार थे। शो में बेंगलुरु से आए वैज्ञानिक और शोधकर्ता डॉ. उत्पल टाटू भी विशेष रूप से उपस्थित थे। शो में महू वेटरनरी कॉलेज के प्रोफेसर डॉ. हेमंत मेहता, डॉ. बीपी शुक्ला व डीन डॉ. मुकेश मेहता भी उपस्थित थे। अतिथि स्वागत मनीष गर्ग, रामकृष्ण अय्यर और संस्था अध्यक्ष अजय कुमार जैन ने किया।


डॉग केयर के कुछ टिप्स


* डॉग के बीमार होने पर जांच किए बिना दवाई न दें। जनरल मेडिसिन हर बार काम नहीं आती।


* हर दो माह में एक बार डॉग को डॉक्टर के पास ले जाएं। इस तरह बीमारी शुरू होने से पहले ही उस पर रोक लग सकेगी।


* हर फूड हर ब्रीड के डॉग के लिए नहीं होता।


* हर ब्रीड के डॉग के लिए अलग खुराक होती है। हम जिस तरह का खाना खाते हैं वह डॉग्स को नियमित नहीं देना चाहिए।


* यदि डॉग स्वभाव के विपरीत बर्ताव करें तो समझें कि वह बीमार है।


* डॉग को ज्यादा बांध कर नहीं रखें घुमाएं, खिलाते रहें, ताकि उनका ब्लड सरक्यूलेशन बेहतर रहे।


डॉ. उत्पल टाटू


वैज्ञानिक व शोधकर्ता


Popular posts
कोरोनावायरस / अमेरिकन अंबेसी 87 पैसेंजर को लेकर गया विशेष विमान, फ्लाइट चंडीगढ़ से दिल्ली रवाना
Image
ट्रेनों को चलाने पर 11 से 13 अप्रैल के बीच अंतिम निर्णय / क्योंकि रेलवे को डर घर पहुंचने की जल्दी में अलग-अलग शहरों में फंसे यात्रियों की एक साथ उमड़ सकती है भीड़
Image
कोरोना देश में LIVE / अब तक 6 हजार 245 केस: महाराष्ट्र में 162, गुजरात में 55 नए मरीज मिले; दिल्ली में 2 महिला डॉक्टरों से मारपीट करने वाला पड़ोसी गिरफ्तार
Image
जिला अस्पताल में कोरोना का पहला सेंपल लिया, दुबई से लौटे दीपक नजरबंद
कोविड-19 से लड़ने के लिए तैयार रेलवे / कोरोना से बचाव के लिए प्रदेश में तैयार होंगे 266 आइसोलेशन कोच, जयपुर में 12 कोच तैयार
Image