शिवपुरी। यातायात महकमें ने शनिवार को शहर के लोगों को जागरूक करने का काम किया। माधव चौक चौराहे पर यातायात पुलिस के वाहन में लगे माइक से पीएम मोदी की आवाज गूंजती नजर आई। इसमें बीती रात पीएम मोदी के उस आव्हान को वायरल किया गया जिसमें रविवार को जनता कर्फ्यू लगाकर घरों में रहने की अपील की गई थी। यातायात पुलिस के जवान भी इसी संदेश को माइक के माध्यम से लोगों के बीच प्रसारित करते रहे।
मोदी की आवाज गूंजी चौराहे पर आज रहेगा जनता कर्फ्यू