मुड़वारा स्टेशन में चलता पंखा नीचे गिरा, बाल-बाल बचे कर्मचारी
कटनी । सरकारी व्यवस्था का शिकार होते सोमवार को रेलवे के कुछ कर्मचारी बचे। दोपहर करीब 12 बजकर 20 मिनट पर मुड़वारा स्टेशन के पूछताछ सेंटर में एक चलता हुआ पंखा गिर गया। मुड़वारा स्टेशन के पूछताछ केंद्र में चलता सीलिंग फैन गिरने से रेलवे कर्मचारी बाल-बाल बच गए। अच्छा था कि उस समय नीचे कोई नहीं था नहीं तो बड़ी दुर्घटना हो जाती। मामले में मुड़वारा स्टेशन प्रबंधक से ब्रजपाल सिंह से बात करने की कोशिश की गई लेकिन वह मौके पर नहीं मिल पाए।