मुंबई में कल तय होगी आईफा अवार्ड समारोह के टिकट की कीमतें
इंदौर। शहर में डेली कॉलेज के ओवल ग्राउंड में होने वाले प्रतिष्ठित आईफा अवार्ड समारोह के टिकट की कीमतें बुधवार को तय होगी। इसके लिए आयोजक कंपनी विजक्राफ्ट की मुंबई में बैठक बुलाई गई है। बैठक के ठीक बाद कीमतों की घोषणा होगी। दर्शक बुक माय शो के जरिए ऑनलाइन टिकट खरीद सकेंगे।
समारोह में बॉलीवुड की कौन-कौन बड़ी हस्तियां शामिल होंगी, उनके नाम भी कंपनी बताएगी। बड़ी फिल्म हस्तियों में रणवीर सिंह, दीपका पादुकोण, शाहरुख खान, काजोल, शाहिद कपूर के नाम शामिल हैं। अमिताभ बच्चन भी आ सकते हैं। समारोह के होस्ट सलमान खान और जैकलिन फर्नांडीस हैं, जबकि शो के बीच में कुछ हास्य कलाकार दर्शकों को गुदगुदाएंगे। इवेंट कंपनी की टीम के अनुसार चार मार्च को मुंबई में बैठक है। उसी दिन टिकटों की बिक्री भी शुरू हो सकती है। अलग-अलग श्रेणी के हिसाब से टिकट की दरें रहेंगी, हालांकि कंपनी ने अभी इसका खुलासा नहीं किया है।
आईफा अवार्ड समारोह को लेकर सोशल मीडिया पर आयोजक कंपनी विजक्राफ्ट ने ब्रांडिंग शुरू कर दी है। इंदौर और मध्यप्रदेश के ऐतिहासिक धरोहरों वाला आईफा का लोगो भी कंपनी ने 10 दिन पहले बनवा लिया था और अब लगातार आईफा के अकाउंट से सितारों के फोटो पोस्ट किए जा रहे हैं।