मुफ्त में मार्शल ट्रेनिंग देने वाली खिलाड़ी के नाम पर लाखों हजम








मुफ्त में मार्शल ट्रेनिंग देने वाली खिलाड़ी के नाम पर लाखों हजम











 

रायपुर । नगर के 13 स्कूलों में छात्राओं की आत्मरक्षा के लिए मार्शल आर्ट के ट्रेनर ही नहीं ढूंढ पाए और लाखों रुपये फूंक दिए। हैरतवाली बात है कि सिर्फ कागजों में ही ट्रेनिंग होने की झूठी कहानी गढ़ दी गई। निःशुल्क मार्शल आर्ट की ट्रेनिंग हर्षा साहू खुद निगम हो या निजी स्कूलों में छात्राओं को प्रशिक्षित करती हैं। इनकी ट्रेनिंग के नाम पर लाखों रुपये कागजों पर दिखाकर हजम कर लिया गया। उन्हें जब पता चला, मार्शल आर्ट (कराते) की ट्रेनिंग के लिए निर्भया कांड के बाद से बजट का प्रावधान है तो चौंक पड़ीं। बोलीं, मुझे तो एक भी फूटी कौड़ी नहीं। बहरहाल, स्कूलों में मार्शल के प्रशिक्षक ही स्थाई रूप से भी नहीं रखे गए हैं। बता दें निगम के सरकारी स्कूलों में छात्राओं को आत्मरक्षा करने के गुर सीखाने के लिए 10 लाख रुपये का फंड पिछले बजट में था। इस बार 2019-20 के बजट में भी प्रावधान रखा गया है।


 

नियमित प्रशिक्षण के अभाव में योजना ही फेल


छात्राओं को नियमित प्रशिक्षण की व्यवस्था निगम के स्कूलों में नहीं है। लिहाज, मार्शल आर्ट सीखाने का तानाबाना सिर्फ हवा-हवाई ही है। चौंकाने वाली बात है, जो हर्षा साहू के निःशुल्क ट्रेनिंग के नाम पर निगम के अधिकारी प्रशिक्षण का पैसा ही हजम कर दिए। ऐसे में मार्शट आर्ट की ट्रेनिंग ही पूरी तरह से फेल हो गई।


अधिकारियों के गोलमोल जवाब, जनप्रतिनिधि भी साधे चुप्पी


निगम के स्कूलों को मार्शल आर्ट सीखने पर खर्च होने वाली राशि का रिकार्ड सिर्फ कागजों पर ही है। इस खुलासे के बाद अधिकारी और जनप्रतिनिधि भी चुप्पी साधे हुए है। उनका कहना भी है, हर्षा साहू छात्राओं को प्रशिक्षित करती हैं। लेकिन उनका कहना है कि वे तो प्राइवेट और सरकारी स्कूलों में हप्ते में तीन दिन ही प्रशिक्षण देती हैं।


इन स्कूलों में इतनी छात्राएं


स्कूल छात्राएं


1-नवीन सरस्वती कन्याशाला पुरानी बस्ती 350


2-निवोदिता कन्याशाला गुरुनानक चौक 260


3-सरस्वती कन्याशला नयापारा 154


4-शशिबाला कन्याशाला गुढ़ियारी 170


5-खमतराई निगम स्कूल 83


हम लोग छात्राओं को आत्मरक्षा के लिए मार्शल आर्ट सीखाने की योजना बनी है। हर साल बजट में इसका प्रावधान किया जाता है। हर्षा साहू छात्राओं को ट्रेनिंग देती हैं।


प्रमोद दुबे, सभापति नगर निगम, पूर्व महापौर


मैं तो निःशुल्क मार्शल आर्ट की ट्रेनिंग देती हूं। मुझे तो आज तक फूटी कौड़ी नहीं मिली। खर्च तो कुछ भी नहीं होता। लगता है कि सब कुछ कागजों पर ही चल रहा है।


- हर्षा साहू, अंतरराष्ट्रीय कराते खिलाड़ी और कोच


इसकी जानकारी लेता हूं। वास्तव में इस योजना की क्या स्थिति है।


सौरभ कुमार, आयुक्त, नगर निगम













 










Popular posts
कोरोनावायरस / अमेरिकन अंबेसी 87 पैसेंजर को लेकर गया विशेष विमान, फ्लाइट चंडीगढ़ से दिल्ली रवाना
Image
ट्रेनों को चलाने पर 11 से 13 अप्रैल के बीच अंतिम निर्णय / क्योंकि रेलवे को डर घर पहुंचने की जल्दी में अलग-अलग शहरों में फंसे यात्रियों की एक साथ उमड़ सकती है भीड़
Image
कोरोना देश में LIVE / अब तक 6 हजार 245 केस: महाराष्ट्र में 162, गुजरात में 55 नए मरीज मिले; दिल्ली में 2 महिला डॉक्टरों से मारपीट करने वाला पड़ोसी गिरफ्तार
Image
जिला अस्पताल में कोरोना का पहला सेंपल लिया, दुबई से लौटे दीपक नजरबंद
कोविड-19 से लड़ने के लिए तैयार रेलवे / कोरोना से बचाव के लिए प्रदेश में तैयार होंगे 266 आइसोलेशन कोच, जयपुर में 12 कोच तैयार
Image