ओवरलोड गाड़ियों पर धर्मकांटा से लगेगी लगाम

ओवरलोड गाड़ियों पर धर्मकांटा से लगेगी लगाम


रायपुर। प्रदेश की सड़कों पर अब ओवरलोड गाड़ियों पर लगाम लगेगी, क्योंकि ओवरलोड गाड़ियों पर कार्रवाई करने के परिवहन विभाग ने चलता फिरता धर्मकांटा और स्थाई धर्मकांटा खरीदने का निर्णय लिया है। चलता फिरता धर्मकांटा का उपयोग प्रदेश में प्रवेश करने वाले मार्गों पर किया जाएगा। वहीं स्थायी धर्मकांटा उद्योगों और खदानों के बाहर लगाया जाएगा। इससे माल वाहक गाड़ियों का वजन चेक किया जाएगा। इस दौरान गाड़ियां ओवरलोड पाई गईं तो विभाग तुरंत कार्रवाई करेगा। धर्मकांटा खरीदने के लिए विभाग ने सरकार को प्रस्ताव भेजा था, जिसे बजट में हरी झंडी दे दी गई है।


प्रदेश में करीब चार लाख माल वाहक गाड़ियां दौड़ रही हैं। महाराष्ट्र, बंगाल, गुजरात, झारखंड, पंजाब, उत्तर-प्रदेश और बिहार आदि राज्यों की गाड़ियां भी यहां से गुजरती हैं। इनमें से ज्यादातर गाड़ियां ओवरलोड रहती हैं। विभाग ज्यादातर गाड़ियों की चेकिंग नहीं कर पाता है। यदि ओवरलोड गाड़ियां पकड़ी भी गईं तो वजन करने के लिए धर्मकांटा ले जाना पड़ता है। धर्मकांटा दूर होने से काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।


 

नौ करोड़ की लागत से खरीदेंगे 40 धर्मकांटा


परिवहन विभाग ने नौ करोड़ की लागत से 40 धर्मकांटा खरीदेगा। इनमें 30 अस्थाई तथा 10 चलित धर्मकांटा होंगे। चलित धर्मकांटा को प्रदेश भर की अलग-अलग सड़कों पर खड़ी कर माल वाहक गाड़ियों का तुरंत वजन किया जाएगा और ओवरलोड पाने पर तुरंत कार्रवाई की जाएगी। इससे जहां विभाग का राजस्व बढ़ेगा, वहीं ओवरलोड पर लगाम लगने से सड़कों की उम्र भी बढ़ेगी।


 

प्रदेश में ओवरलोड गाड़ियों की चेकिंग के लिए 40 धर्मकांटा खरीदे जाएंगे। इसे बजट में हरी झंडी मिल गई है। जल्द ही खरीदी प्रक्रिया शुरू की जाएगी। -शैलाभ साहू, आरटीओ रायपुर


Popular posts
कोरोनावायरस / अमेरिकन अंबेसी 87 पैसेंजर को लेकर गया विशेष विमान, फ्लाइट चंडीगढ़ से दिल्ली रवाना
Image
ट्रेनों को चलाने पर 11 से 13 अप्रैल के बीच अंतिम निर्णय / क्योंकि रेलवे को डर घर पहुंचने की जल्दी में अलग-अलग शहरों में फंसे यात्रियों की एक साथ उमड़ सकती है भीड़
Image
कोरोना देश में LIVE / अब तक 6 हजार 245 केस: महाराष्ट्र में 162, गुजरात में 55 नए मरीज मिले; दिल्ली में 2 महिला डॉक्टरों से मारपीट करने वाला पड़ोसी गिरफ्तार
Image
जिला अस्पताल में कोरोना का पहला सेंपल लिया, दुबई से लौटे दीपक नजरबंद
कोविड-19 से लड़ने के लिए तैयार रेलवे / कोरोना से बचाव के लिए प्रदेश में तैयार होंगे 266 आइसोलेशन कोच, जयपुर में 12 कोच तैयार
Image