शिवपुरी। मायापुर थाना क्षेत्र के तहत आने वाले ग्राम पडोरा में विवाद के चलते पड़ोस में रहने वाले एक परिवार के लोगों की मारपीट कर दी। घटना में आधा दर्जन लोग घायल हो गए। मामले में पुलिस ने फरियादी की शिकायत पर लगभग 10 लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया हे। दिनेश सेन पुत्र कल्लू सेन निवासी ग्राम पिपरो हाल निवासी ग्राम पडोरा ने बताया कि 20 मार्च को वह परिवारजनों के साथ शेरगढ़ तिराहे के पास खड़े हुए थे तभी वहां पर्वसिंह गुर्जर, हाकिमसिंह पुत्र पर्वतसिंह गुर्जर, कल्ला पुत्र पर्वतसिंह गुर्जर, बंटो गुर्जर पुत्र पर्वतसिंह गुर्जर, बंटो गुर्जर पुत्र पर्वतसिंह गुर्जर, मूलक गुर्जर, ग्याराम गुर्जर, हुकुमसिंह गुर्जर, राजनसिंह गुर्जर, छोटू गुर्जर, साहबसिंह गुर्जर निवासी ग्राम पडोरा थाना मायापुर आ गए और गाली-गलौंज कर विवाद करने लगे। जब गाली देने से मना किया तो सभी ने मिलकर मारपीट कर दी। घटना में दिनेश सेन, सुरेंद्र सेन, कालूराम सेन, प्रीति सेन, भागवती सेन, मुसकान सेन घायल हो गए। मामले में पुलिस ने फरियादी की शिकायत पर केस दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी हैै।
पड़ोसी से विवाद, लाठी, लात-घूसों से मारपीट, आधा दर्जन घायल