पीड़ित महिलाओं के रुकने व खाने पीने की सुविधाओं का लिया जायजा
कटनी । कलेक्टर शशिभूषण सिंह ने शुक्रवार को कटनी शहर के भ्रमण के दौरान माधवनगर के वनस्टॉप सेंटर, आंगनबाड़ी केंद्र, पुरवार के बाल शिक्षा केंद्र तथा आशा किरण और आसरा बाल संरक्षण गृह का आकस्मिक निरीक्षण किया। इस दौरान जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला बाल विकास नयन सिंह, जिला महिला सशक्ति करण अधिकारी वनश्री कुर्वेति भी उपस्थित रहे। कलेक्टर श्री सिंह ने माधवनगर स्थित वन स्टॉप सेंटर का निरीक्षण के दौरान पीड़ित महिलाओं के रुकने, खाने-पीने और उनकी सुरक्षा संबंधी व्यवस्थाओं का अवलोकन किया।
जिला महिला सशक्ति करण अधिकारी ने बताया कि घरेलू हिंसा या किसी भी तरह की हिंसा पीड़ित किशोरी और महिलाओं को वन स्टॉप सेंटर में 5 दिन तक ठहराया जाकर उचित संरक्षण दिया जा सकता है। वन स्टॉप सेंटर में 24 घंटे सेवाएं उपलब्ध रहती हैं। किसी भी प्रकार की हिंसा से पीड़ित बालिका या महिला संरक्षण और आश्रय के लिए टोल-फ्री नंबर 1049 के संपर्क कर सकती हैं। कलेक्टर श्री सिंह ने पुरवार के आंगनवाड़ी केंद्र क्रमांक 195 के बाल शिक्षा केंद्र का निरीक्षण कर आगनवाड़ी केंद्र द्वारा दी जा रही सेवाओं और गतिविधियों की जानकारी ली। उन्होंने सभी आदर्श आंगनवाड़ी केंद्र में बाल शिक्षा केंद्र की भांति जनसहयोग से बच्चों के बैठने के लिए छोटी-छोटी कुर्सियां भी उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। कलेक्टर श्री सिंह ने दद्दा धाम झिंझरी स्थित बाल संरक्षण गृह आशा किरण बाल गृह और आसरा बाल गृह का भी निरीक्षण किया। उन्होंने वहां रह रहे बधाों से बातचीत कर उनकी शिक्षा, भोजन, शयन, खेलकूद की गतिविधियों के संबंध में जानकारी ली।