पिछली बजट की तुलना में अधोसंरचना विभाग को कम मिला बजट
रायपुर। अधोसंरचना विभाग को इस बार के बजट से काफी उम्मीद थी, लेकिन पिछली बजट की तुलना में इस वर्ष 50 प्रतिशत कम राशि जारी हुई है। विभाग को सरकार ने प्राथमिकता में नहीं रखा, जिससे काफी निराशा हाथ लगी है। सेवानिवृत्त प्रमुख अभियंता पीएस क्षत्रीय ने बताया कि सरकार ने इस बार के बजट में स्वास्थ्य, स्कूल और कृषि को पहली प्राथमिकता में रखा है। इस बार के बजट में अधोसंरचना विभाग को महत्व नहीं दिया गया है। पिछली सरकार ने सड़क और पुल-पुलिया निर्माण को पहली प्राथमिकता में रखा था। उन्होंने कहा कि यह बजट ग्रामीण तथा किसानों के लिए बेहतर है। बजट से किसानों को राहत है। उन्होंने कहा कि कई जिले के ग्रामीण अंचलों में सड़क और पुल-पुलिया की जरूरत है, लेकिन अब केंद्र से आने वाले बजट से इनका निर्माण किया जाएगा।