शिवपुरी। कोरोना से बचाव के लिए लोग तरह-तरह की ट्रिक इस्तेमाल कर रहे हैं। माधव चौक चौराहे पर मिठाई विक्रेता राजेश जैन ने रविवार को घर में ही रहने की अपील लोगों से की है। बड़ा पोस्टर लगवाया है जिसमें ज्योतिरादित्य सिंधिया और पीएम मोदी के हवाले से घर में रहने की अपील की गई है तो वहीं सिंधिया के एक और निकटस्थ कर्मचारी कांग्रेस के जिलाध्यक्ष राजेंद्र पिपलौदा के घर पर एक पोस्टर उनकी भतीजी राधिका शर्मा ने लगाया है कि 2 अप्रैल तक उनके ताऊ और पिता से कोई संपर्क न करें और घर में प्रवेश न करें।
पोस्टर और चेतावनी से कर रहे अलर्ट