शिवपुरी। नगर में जनता कर्फ्यू के दौरान कुछ लोग बेवजह बाइक उठाकर सड़क पर निकल पड़े। यातायात पुलिस ने उनको समझाया फिर चालान कर दिया। जनता कर्फ्यू के दौरान पुलिस के समझाने के बाद भी यह लोग मोटरसाइकिल से शहर में घूम रहे थे। इन पर एमबी एक्ट के तहत चालानी कार्रवाई की गई। इनमें पवन (35) पुत्र रामबल्लभ शर्मा निवासी नीलगर चौराहा शिवपुरी, गोलू पुत्र पप्पू शिवहरे निवासी सईसपुरा शिवपुरी, शाहिद खान (30) पुत्र असलम खान निवासी कमला गंज शिवपुरी, राजकुमार (40) पुत्र विष्णु राठौर निवासी पुरानी शिवपुरी, इब्राहिम (32) पुत्र भाऊ उद्दीन कुरेशी निवासी मीट मार्केट शिवपुरी, यूनुस खान (20) पुत्र चांद खान निवासी शक्ति पुरम खड़ा शिवपुरी, अभिषेक (25) पुत्र राम बाबू गोस्वामी निवासी दर्पण कॉलोनी शिवपुरी, नीरज (22) पुत्र दिनेश नामदेव निवासी आजाद नगर शिवपुरी इन सभी के चालान किए गए। इन सभी को 6 फीट की दूरी पर लाइन में खड़ा किया गया।
पुलिस ने समझाया नहीं माने तो चालान कर दूरी पर कर दिया खड़ा